बालोतरा. कल्याणपुर यहां भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शुक्रवार को सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
विकास अधिकारी तेजपाल राव ने बताया कि 1 अप्रेल से सभी ग्राम पंचायतों में ऑनलाइन कार्य होंगे। ई पंचायत पोर्टल पर सरपंच की एसएसओ आईडी बनानी होगी।
वार्षिक कार्य योजना से लगाकर कार्य पूर्णता तक ऑनलाईन होने से कार्य की पारदर्शिता रहेगी। सूचना अधिकारी चन्दनसिंह ने महात्मा गांधी नरेगा योजना निर्देशिका, राज्य वित आयोग, चौहदवां वित आयोग, कम्प्युटर, आपरेटर सुरेश सांखला ने स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी।
कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआं, बलाऊजाटी सरपंच मूलाराम मुंढ, मूल की ढ़ाणी सरपंच हनुमानसिंह राजपुरोहित, कांकराला सरपंच गिगीदेवी, अराबा चौहान सरपंच अणची पटेल, कोरणा सरपंच रामचन्द्र राणा, रोड़वा कलां सरपंच पुरण चौधरी, सुरपुरा सरपंच मुकनाराम भील मौजूद थे।
ये भी पढ़े…
छात्र लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी
– वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
बालोतरा. जसोल आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक मंाजीवाला में शनिवार को समावर्तन संस्कार आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र गौड़ ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
अतिथि विनय मोदी, सरजू प्रसाद गर्ग , जिला सचिव भगवतदान रतनू ने कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सेवाएं दें, लेकिन देश, समाज की सेवा जरूर करें।
छात्र नरेश माली, यशपाल सिंह, भूपेंद्र प्रजापत नरेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार ने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने एक दूसरे को बधाई दी। प्रचार प्रमुख सुरेश कुमार ने आभार ज्ञापित किया।
बालोतरा. पादरू मां सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय पादरू में वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य चंदनमल जीनगर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम अतिथि महेंद्र सिंह राठौड़, पवन सिंह शेखावत ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत ही कठिनाइयां आती है। लेकिन मेहनत से सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। प्रबंधक मनोहर लाल ढाका ने आभार ज्ञापित किया।
बालोतरा. सिवाना कस्बे के राउप्रावि फतेहनाड़ी प्रांगण में शनिवार को वार्षिकोत्सव आयोजित हुआ। अतिथि भंवरसिंह भायल, पीईईओ वासुदेव शर्मा ने कहा कि छात्र लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करें। कामयाब बन देश व समाज का नाम रोशन करें।
संस्था प्रधान ईश्वरसिंह चौहान ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मेघावी छात्रों, दानदाताओं का बहुमान किया गया। एसएमसी अध्यक्ष सकाराम, ओमाराम बंजारा, बाबूलाल मेघवाल मौजूद थे। संचालन इंसाफ खान पठान ने किया।
Source: Barmer News