बाड़मेर. चौहटन एक प्रकरण में लीलसर में आरोपी की तलाश में गई पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
पुलिस ने बताया कि वांछित आरोपियों की धड़पकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को थाना चौहटन के सहायक उपनिरीक्षक रावताराम मय पुलिस जाब्ता वांछित आरोपी की तलाश में गोदारों का तला लीलसर गए, जहां तलाशी के दौरान आरोपी सेवाराम को दस्तयाब किया।
चौधरी ने बताया कि तलाशी के दौरान सेवाराम के कब्जे से एक देशी कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किए।कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक रावताराम, हैड कानिस्टेबल हनुमानाराम, कानिस्टेबल कमलेश कुमार, बाबूलाल साथ रहे।
ये भी पढ़े…
मोटरसाइकिल की टक्कर से मासूम घायल
बालोतरा. पादरू कस्बे के बायपास मार्ग पर रविवार दोपहर 2 बजे बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़े एक मासूम को टक्कर मारी। इससे वह घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार नकलसिंह भाटा ने लापरवाही से पूर्वक बाइक चलाते हुए गौरव (07) पुत्र तुलसाराम जीनगर निवासी पादरू को टक्कर मारी, जिससे वह घायल हो गया।
उसका कस्बे के चिकित्सालय में उपचार करवाया। इसके बाद बालोतरा रैफर किया। इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
Source: Barmer News