धोरीमन्ना. क्षेत्र के लोहारवा सरहद में रहवासी घरों में मंगलवार को आग लगने लाखों रुपए का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी व रेत डाल आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, सूचना के बाद रवाना हुई दमकल का बीच रास्ते में टायर पंचर हो गया, जिससे समय पर राहत नहीं मिल पाई। तिलाराम पुत्र शेराराम के घर के झोंपे आग लगी और पड़ोसी उदाराम पुत्र पोकराम के घर को भी चपेट में ले लिया। आग के चलते दोनों घरों में बने दस झोंपे, उसमें रखा सामान, नकदी, गहने वगैराह स्वाह हो गए। सूचना के बाद प्रशासन ने मौका मुआवजा किया। जानकारी के अनुसार करीब दस लाख का नुकसान आंका गया है। घटना के बाद लोगों का जमावड़ा हो गया, जिन्होंने आग बुझाने में मदद की।
सूचना के करीब 2 घंटे बाद पहुंची दमकल
उपखंड मुख्यालय पर दमकल की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र में जब कोई आग की घटना होती है तो जिला मुख्यालय से मदद मांगी जाती है। वहां से घटनास्थल पर दमकल के पहुंचने में घंटों लग जाते हैं। तब तक आग बेकाबू हो जाती है। मंगलवार को भी सूचना के दो घंटे बाद दमकल पहुंची। इस दौरान ग्रामीण इंतजार करते रहे।
वहीं, दमकल के पहुंचने पर पता चला कि बीच रास्ते टायर पंचर हो जाने से देर हुई।
यह भी पढ़ें,
बंद मकान में लगाई सेंध, सामान पार
– सदर थाना क्षेत्र का मामला
बाड़मेर पत्रिका
शहर के शिवनगर स्थित एक बंद मकान में चोरी की वारदात का मामला सदर थाने में दर्ज हुआ। प्रार्थी अशोककुमार पुत्र शिवदानमल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 13 फरवरी से 02 मार्च तक बालोतरा गया था। पीछे मकान बंद था। इस अवधि में आरोपियों ने मकान के ताले तोड़कर कार का सामान, लाइट फिटिंग सामान सहित अन्य मशीनें चुरा ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Source: Barmer News