फैक्ट फाइल
-221 जिले में परीक्षा केंद्र
-8 केंद्र संवेदनशील
-5 सेंटर अतिसंवेदनशील
-4 केंद्र है निजी स्कूलों में
26653 विद्यार्थी पंजीकृत
बाड़मेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू। जिले में परीक्षा के लिए 221 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों पर नकल रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। सुबह 8.30 से परीक्षा शुरू होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक डालूराम चौधरी के अनुसार जिले में कुल 26653 विद्यार्थी पंजीकृत है। जिले में नकल की रोकथाम के लिए 4 उडऩ दस्तों का गठन किया गया है।
संवेदनशील केंद्रों पर रहेगी कड़ी नजर
जिले में 8 संवेदनशील व पांच अति संवेदनशील केंद्र हैं। वहीं चार निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर विशेष निगरानी रहेगी।
नकल नहीं हो इसके लिए जिला कलक्टर ने इन केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। वहीं अन्य केंद्रों पर पेपर कॉर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं।
176 केद्रों के पेपर थानों में
जिले में 176 परीक्षा केंद्रों के पेपर सुरक्षा को देखते हुए संबंधित थाने में रखे गए हैं। वहीं अन्य परीक्षा केंद्र जो दूर-दराज के क्षेत्र में है, वहां पर पेपर संबंधित परीक्षा केंद्र पर ही रखवाए गए हैं। पेपर्स की कड़ी सुरक्षा के लिए पुलिस व होमगार्ड को तैनात किया गया है।
Source: Barmer News