Posted on

बाड़मेर. अंग्रेजी व देसी शराब की दुकानों के लिए इस बार बाड़मेर जिले में हौड़ मची हुई है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद करीब 12 हजार आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत हुए है। जबकि विभाग ने 9 हजार 16 आवेदनों की जांच कर प्रमाणित किया है। अब तक प्रामणित हुए आवेदनों से आबकारी विभाग को केवल बाड़मेर से 27 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

राज्य सरकार की ओर से आबकारी नीति जारी होने के बाद 12 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। अकेले बाड़मेर जिले की 180 शराब दुकानों के लिए 11 हजार 966 आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत पंजीकृत हुए है।

अब आवेदन करने के लिए एक दिन शेष है यानि गुरुवार रात 12 बजे तक आवेदन जमा कर सकेंगे। अब तक आवेदनों से विभाग को 27 करोड़ का राजस्व मिला है।

बाड़मेर में 167 समूह, 180 दुकानें

बाड़मेर-बालोतरा क्षेत्र में शराब दुकानों के लिए 167 समूह बनाए गए हैं, जिसमें 180 दुकानों का आवंटन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने पर लॉटरी के जरिए होगा।

लॉटरी 12 मार्च को निकाली जाएगी। यहां नगर परिषद क्षेत्र में 18 दुकानें अंग्रेजी शराब की है, अन्य कंपोजिट मदिरा की हैं, जहां दोनों शराब बेची जा सकेगी।

फैक्ट फाइल

– 167 समूह, 180 शराब की दुकानें

– 11 हजार 966 आए आवेदन
– 9 हजार 16 आवेदन वेरिफाई

– 27 करोड़ अब तक राजस्व मिला
– 05 मार्च रात 12 बजे तक होंगे आवेदन

– आवेदन के लिए एक दिन शेष

शराब दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया में अब तक करीब 12 हजार आवेेदन ऑनलाइन पंजीकृत हुए है। जिसमें विभाग 9 हजार आवेदनों की जांच कर वेरिफाई किया गया है।

आवेदन के लिए एक दिन शेष है। 5 मार्च रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा होंगे। इसके बाद 12 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी।

– संजयसिंह दुलर, जिला आबकारी अधिकारी, बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *