Posted on

बाड़मेर. श्री ज्ञान गंगा सत्संग मंडल की ओर से गुरुवार को गंगा मैया मंदिर में फागोत्सव कार्यक्रम का आयोजन साध्वी शांति महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ।

मंडल के श्यामलाल सुंवासिया ने बताया कि इस दौरान महिलाओं ने गणेश वंदना के साथ होली गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वीरजी देवी, भीखी देवी, शांति कुर्डिया, रम्भा देवी, लीला, गवरा देवी, शांति बाकोलिया आदि मौजूद रहे।

 ये भी पढ़े…

व्यक्तित्व विकास का अवसर देता है एनएसएस

बाड़मेर. एनएसएस अवसर प्रदान करता है युवाओं को वे अपने व्यक्तित्व का विकास करे। यह छात्र जीवन में एक खास अवसर है।

जयपुर में आयोजित एनएसएस के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व कर लौटी ज्योति भार्गव के स्वागत के दौरान प्राचार्य एवं एनएसएस जिला समन्वयक हुकमाराम सुथार ने कहा कि संगठन राष्ट्ररीय एकता एवं भाई चारा बढ़ाने का कार्य करता है।

इस अवसर पर स्वयंसेविका ज्योति भार्गव ने बताया कि 27 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित कैम्प में भारत के 10 राज्यों के 200 स्वयंसेवक ने भाग लिया।

कार्यक्रम में मांगीलाल जैन, डायालाल सांखला, गायत्री तंवर, घनश्याम बिठू, मीनाक्षी डिंपल कंचन एवं दीक्षा आदि मौजूद रही।

विद्यार्थी मेहनत से पाएं अपना मुकाम

बाड़मेर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरोहितों की बस्ती में गुरुवार को समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सातवीं कक्षा के छात्रा-छात्राओं ने आठवीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया।

प्रधानाध्यापिका हिरो चौधरी ने विद्यार्थियो को परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक हासिल करने के लिए बच्चों को अधिक से अधिक मेहनत चाहिए।

वार्डपंच हेमंत राजपुरोहित ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। शिक्षक प्रदीप कुमार ने बच्चों को परीक्षा से बिना डरे मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

शिक्षक विशन गोदारा ने कहा की विद्यार्थी जीवन में एक पल भी व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। कार्यक्रम को दलपत राजपुरोहित ने भी संबोधित किया। रामसिंह राजपुरोहित ने आभार जताया। इस अवसर पर शिक्षिका साधना सारस्वत, हेमा राम, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *