बाड़मेर. शिव क्षेत्र के रावत का गांव सरहद में स्टेट हाइवे 65 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई वहीं अन्य सवार दो जने घायल हुए।
पुलिस के अनुसार शक्ितदान पुत्र अम्बादान चारण निवासी झणकली ने बताया कि 17 फरवरी को उसका भतीजा तिलोकदान पुत्र बख्तावरदान, भाभी संजुकवर पत्नी भैरूदान व नाबालिग भतीजा अशोकदान मोटरसाइकिल पर शिव से झणकली गांव की ओर आ रहे थे
तभी रावत का गांव से करीबन दो किमी पहले देवलों की ढाणी के पास पहुंचे तो पीछे आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी जिससे संजूकंवर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। अशोकदान को भी चोटें आई, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़े…
गैस सिलेंडर लदा ट्रक पलटा,हाइवे पर बड़ा हादसा टला
धोरीमन्ना. राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर गुरुवार को रसोई गैस सिलेंडर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के अनुसार चौहटन इंडेन गैस एजेंसी का ट्रक धोरीमन्ना में सप्लाई के लिए गैस से भरे सिलेंडर लेकर आ रहा था।
धोरीमन्ना पहुंचने से पहले यह अनियंत्रित होकर हाइवे पर ही पलट गया। ट्रक में करीब 100 सिलेंडर थे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को ट्रक के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया तथा बिखरे सिलेंडर को व्यवस्थित किया।
Source: Barmer News