Posted on

वीडियो : विकास चौधरी/जोधपुर. जयपुर रोड पर दांतीवाड़ा पुल के पास रविवार सुबह नौ बजे राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस व ट्रेलर की भिड़ंत में बस के चार यात्रियों की मृत्यु और बीस अन्य यात्री घायल हो गए चार घायलों की हालत गम्भीर बताई जाती है। पुलिस के अनुसार यात्रियों से भरी राजस्थान लोक परिवहन सेवा की एक बस सुबह जोधपुर से अजमेर के लिए रवाना हुई। सुबह करीब नौ बजे दांतीवाड़ा पुल के पास पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रेलर की बस से भिड़ंत हो गई। बस चालक ने बचने का प्रयास किया लेकिन ट्रेलर चालक साइड में जा भिड़ी। जिससे उस तरफ बैठे यात्री हताहत हो गए। ट्रेलर अनियंत्रित होने के बाद सडक़ से उतरकर पलट गया।

आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और हताहतों को बस से बाहर निकाल निजी वाहनों से मथुरादास माथुर अस्पताल व बनाड़ रोड स्थित श्रीराम अस्पताल पहुंचाया। घायलों में शामिल चार जनों की मृत्यु हो गई जबकि बीस अन्य घायल हैं। पांच घायल श्रीराम अस्पताल में और शेष मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें फिलहाल एक महिला की पहचान हो सकी है उसका नाम बाला सती निवासी गुड्डी 32, पत्नी जितेन्द्र बताया जाता है।

घायलों के नाम
– कविता रैगर (22) निवासी रास बाबरा (पाली)
– रमेश (20) पुत्र ओमप्रकाश रैगर निवासी रास बाबरा
– दिलीप (18) पुत्र ओमप्रकाश रैगर निवासी रास बाबरा
– मोहनराम (48) पुत्र नारायण निवासी मालपुरा टोंक
– मोरधज सिंह (45) पुत्र जगदीश सिंह निवासी करौली
– नोरता देवी (35) पत्नी कैलाश निवासी मसूदा ब्यावर
– सूरज (5) पुत्र कैलाश निवासी मसूदा
– रामप्यारी (65) पत्नी बक्साराम निवासी जैतारण
– लालचंद (65)
– पुखराज (40)
– करण (7)
– रक्षा (5) निवासी बालासती
– जितेन्द्र (35) निवासी बालासती
– धन्नाराम (34) निवासी खारिया मीठापुर
– भगवतीलाल (65) निवासी खेजड़ला

अधिकारी मौके पर पहुंचे
हादसे का पता लगते ही पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल बारहठ व पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित व एडीएम महिपाल भारद्वाज मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। साथ ही सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा को आवश्यक निर्देश दिए।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *