Posted on

बाड़मेर. क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ शिकायतें व लाखों रुपए डकारने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बाड़मेर में स्वरूप क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब कई अन्य पीडि़त भी सामने आ रहे हैं।

जिले में अब भी कई क्रेडिट सोसायटियां संचालित हो रही है। गरीब मजदूरों को ज्यादा ब्याज और दुगुना करने का लालच देकर लाखों में जमाएं ली जा रही है। समय पूरा होने पर पैसा मंागने पर संचालक आंखें दिखा रहे हैं।

जाली हस्ताक्षर करके थमा दिए चेक

स्वरूप क्रेडिट कॉपरेटिव में खाताधारकों ने पैसे लेने के लिए जब ज्यादा चक्कर लगाए तो संचालकों ने ग्राहकों से पीछा छुड़वाने के लिए जाली हस्ताक्षर करके चेक थमा दिए। इसके बाद चेक जब बैंक में गया तो पता चला कि हस्ताक्षर ही जाली हैं। ऐसे में ग्राहक संचालकों के पीछे चक्कर लगा रहे हं,ै लेकिन संचालक जबाव तक नहीं देते।

अब पकड़ा रहे है एनओसी का झुनझुना

चेक पर फ र्जी हस्ताक्षर से काम नहीं चला तो संचालकों ने ग्राहकों को बताया कि गुजरात से उनके क्रेडिट कॉपरेटिव की एनओसी आने वाली है। एनओसी मिलने के बाद भुगतान हो जाएगा। लेकिन इस बात को भी 2 माह से अधिक समय होने के बाद पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है।

लाखों-करोड़ों डकार गई सोसायटियां

पूर्व में शहर में संचालित होने वाली संजीवनी व नवजीवन क्रेडिट कॉपरेटिव सहित अन्य ने मजदूरों के लाखों रुपए डकार लिए। इसके बाद भी शहर में क्रेडिट सोसायटियों का संचालन हो रहा है। पैसा दुगुना करने का लालच देकर डकारा जा रहा है। ग्राहकों की पीड़ा यह है कि इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

जाली हस्ताक्षर का चेक दिया

कॉपरेटिव संचालकों ने जाली हस्ताक्षर करके चेक दिया। बैंक ने रिजेक्ट कर दिया। अब एनओसी मिलने का झुनझुना पकड़ा दिया है।

– मोहनलाल

सख्त कार्रवाई होनी चाहिए

संचालकों के फोन लग नहीं रहे। सैकड़ों खाताधारकों का पैसा जमा है। ना पैसे मिल रहे है और ना ही जबाव।

– थानाराम

गुजारा चलाना मुश्किल

जो पैसे बचत किए कॉपरेटिव में जमा करवाए थे। अब कोई जबाव भी नहीं दे रहा। परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है।

-लूणाराम

धोखाधड़ी की है

जमा पैसों को दुगुना करने का लालच दिया। अब कोई जबाव देने को तैयार नहीं। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। धोखाधड़ी की है।

– जगनाराम

– सोसायटी पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

सोसायटी पदाधिकारियों ने ग्राहक को धन दुगुना करने का लालच दिखाकर रुपए वसूल लिए हैं। स्वरूप सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। ऐसे ओर ग्राहक भी है तो उनके भी मामले दर्ज होंगे। नियमानुसार जांच कर कार्रवाई करेंगे।

– रामप्रतापसिंह चारण, शहर कोतवाल

गुजारा चलाना मुश्किल

जो पैसे बचत किए थे वो कॉपरेटिव में जमा करवाए थे। अब कोई जबाव भी नहीं दे रहा। परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है।

– लूणाराम

धोखाधड़ी की

जमा पैसों को दुगुना करने का लालच दिया। अब कोई जबाव देने को तैयार नहीं। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
– जगनाराम

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *