जोधपुर. शहर के संगीतप्रेमी लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि ग्लोबल इंडियन अवार्ड के लिए नामित लोकप्रिय सूफी और फिल्मी गायक( Sufi Singer ) ओसमान मीर ( Osman Mir ) जोधपुर में सुरों की शाम ( cultural evening ) सजाएंगे। संस्था अध्यक्ष चन्द्रा बूब ( Chandra Boob ) व सचिव विवेक कल्ला ( vivek kalla ) ने बताया कि सांस्कृतिक संस्था स्वर-सुधा ( swar sudha ) व मेहरानगढ़ और मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट ( mehrangarh museum trust ) की साझा मेजबानी में 15 अक्टूबर को संगीत संध्या ( cultural evening ) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें सूफी- गजल-गीत गायक ओसमान मीर अपने साथी फनकारों के साथ सुरीली पेशकश ( Singing Concert ) से यह शाम यादगार बनाएंगे। कार्यक्रम की जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं।
गौरतलब है कि ओसमान मीर उस्ताद हुसैन अल्लारखा मीर के पुत्र हैं। मशहूर फिल्मों रामलीला, बेजुबान इश्क, द लास्ट डॉन, यह कैसा तिगड़म व यमला पगला दीवाना इत्यादि में ओसमान मीर के गानों को खूब पसंद किया गया। सूफी व गजल की एलबम तेरी खुशबू आ चुकी है । उन्हें कई इनामों से नवाजा जा चुका है। मीर का सुल्तान खान, दलेर मेहदी, अनुराधा पौडवाल, श्रेया घोषाल, रूपकुमार राठौड़, भूमि त्रिवेदी, अलका याज्ञनिक, सुलेमान इस्माईल दरबार व अमित त्रिवेदी आदि ख्याति प्राप्त गायकों के साथ गायन खूब पसंद किया जा रहा है।
Source: Jodhpur