जयपुर/बाड़मेर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) सोमवार को जोधपुर जिले में शेरगढ़ के पास शनिवार को हुए इस सड़क हादसे ( Shergarh Road Accident ) के दिवंगतों की बालोतरा में हुई श्रद्धाजंलि सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ( Rajasthan Government ) सड़क दुर्घटनाओं और इनमें होने वाली जनहानि को लेकर वे गंभीर हैं।
सरकार की ओर से एक टीम तमिलनाडु भेजी
CM ने कहा कि प्रदेश में सड़क हादसों ( Road Accident In Rajasthan ) में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दिशा में राज्य सरकार की ओर से एक टीम तमिलनाडु भेजी गई। उसके अध्ययन के आधार पर सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने में आम लोगों की भूमिका एवं सहयोग भी महत्वपूर्ण हैं।
प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक की सहायता देने की घोषणा
मुख्यमंत्री नेे मृतकों के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और रोते हुए मृतकों के परिजनों परिजनों को ढांढस बंधाया। गहलोत ने मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रति परिवार 5 लाख रूपए तक की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और सरकार दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को पूरा सहयोग करेगी।
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद, विधायक मेवाराम जैन, मदन प्रजापत, पदमाराम मेघवाल, अमीन खां, जिला प्रमुख बाड़मेर प्रियंका मेघवाल, पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम लोग श्रद्धाजंलि सभा में शामिल हुए और दिवंगतों के परिजनों को सांत्वना दी।
यह खबरें भी पढ़ें…
छात्रा को भगाकर ले गए युवक, दोस्त के कमरे में ले जाकर किया सामूहिक बलात्कार
राजस्थान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत, कई घायल
नाकाबंदी देख घबराकर गाड़ी भागने लगा ड्राइवर, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो निकला ये माजरा…
Source: Barmer News