Posted on

भवानीसिंह राठौड़़@बाड़मेर. राज्य सरकार उच्च शिक्षा को लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा बाड़मेर जिले में संचालित सरकारी कॉलेज की स्थिति देखकर लगाया जा सकता है। यहां जिला मुख्यालय का पीजी, गल्र्स व बालोतरा के डीआरजे व एमबीआर में लंबे समय से प्राचार्य व उपप्राचार्य के पद रिक्त है। इतना ही नहीं धोरीमन्ना कॉलेज महज एक व्याख्याता के भरोसे है। यहां 138 विद्यार्थी नियमित अध्ययनरत है। इसके अलावा जिले की 10 कॉलेज में व्याख्याताओं की पदरिक्तता परेशानी बनी हुई है। सरकार व्याख्याताओं के पद भरने की बजाय नए सरकारी कॉलेज खोलने की घोषणाएं कर महज दिखावा कर रही है।

बाड़मेर जिले में 10 सरकारी कॉलेज संचालित हो रहे हैं। जिसमें 3 कॉलेज गत सरकार ने खोले। इन कॉलेज में करीब 9 हजार विद्यार्थी नियमित अध्ययनरत है। यहां व्याख्याताओं के 135 पद सरकार ने स्वीकृत किए हैं, जबकि धरातल पर महज 84 व्याख्याता शिक्षण कार्य संभाल रहे हैं। यहां 51 पद लंबे समय से रिक्त है। इसके अलावा सभी कॉलेज में प्राचार्य व उपप्राचार्य के पद भी रिक्त है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिना अध्ययन आजमा रहे भाग्य
प्रदेश के सीमावर्ती बाड़मेर जिले की उच्च शिक्षा पर गहरा संकट मंडरा गया है। जिले की 09 सरकारी कॉलेज में पदरिक्तता की गंभीर समस्या है। इसके बावजूद सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। अब परीक्षाएं शुरू हो गई है, लेकिन विद्यार्थियों को संकाय अनुसार अध्ययन नहीं करवाया गया है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी बिना अध्ययन किए परीक्षा में भाग्य आजमा रहे हैं।

3 कॉलेज के पास नहीं भवन
गत सरकार ने शिव, चौहटन व धोरीमन्ना में नए कॉलेज खोलने की घोषणा की। चौहटन व शिव में द्वितीय वर्ष के प्रवेश हुए हैं। धोरीमन्ना में प्रथम वर्ष के प्रवेश हुए है। तीनों कॉलेज के पास खुद का भवन नहीं है। वहीं धोरीमन्ना कॉलेज महज एक प्रतिनियुक्ति पर आए व्याख्याता के भरोसे चल रहा है।

बाड़मेर: फैक्ट फाइल
– 10 सरकारी कॉलेज
– 135 व्याख्याताओं के पद स्वीकृत
– 51 पद पड़े है रिक्त
– 84 व्याख्याता कार्यरत
– 05 नए कॉलेज की पिछले दिनों घोषणा

महाविद्यालय – स्वीकृत पद – कार्यरत – रिक्त – विद्यार्थी
पीजी कॉलेज बाड़मेर – 45 – 28 – 17 – 2817
गल्र्स कॉलेज बाड़मेर – 17 – 11 – 06 – 1269
एमबीआर बालोतरा – 15 – 09 – 06 – 1629
डीआरजे बालोतरा – 16 – 14 – 02 – 1006
बायतु कॉलेज- 07 – 05 – 02 – 434
सिवाना कॉलेज- 07 – 04 – 03 – 400
गुड़ामालानी कॉलेज- 07- 04 – 03- 309
चौहटन कॉलेज- 07 – 04 – 03 – 364
शिव कॉलेज- 07 – 04 – 03 – 232
धोरीमन्ना कॉलेज – 07 – 01 – 06 – 138

– पत्रिका व्यू, बाड़मेर जिले की सरकारी कॉलेज में व्याख्याताओं की पदरिक्तता लंबे समय से है। लेकिन सरकार और प्रशासन कोई भी इसका अब तक समाधान नहीं कर पाया है। सरकार को नए कॉलेज खोलने की घोषणा के साथ-साथ पदरिक्तता का समाधान निकालना चाहिए। साथ ही सीमावर्ती जिले में विशेष पैकेज के साथ व्याख्याताओं की नियुक्ति होनी चाहिए।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *