Posted on

बालोतरा .दुनिया व देश में कोरोना रोग प्रकोप पर अब शहर व क्षेत्र में लोग इसके बचाव को लेकर सावधानी बरतने लगे हैं। कईलोग सार्वजनिक स्थानों पर जाने तो समारोह में शामिल होने पर रुमाल बांधते तो मास्क लगाते हैं। हाथ मिलाने की बजाए दूर से अभिवादन करते हैं। इससे शहर में अब मास्क की ब्रिकी बढ़ गईहै।
दुनिया के कई देशों में कोरोना रोग के महा महामारी का रूप लेने व इसे लेकर टेलीविजन,समाचार पत्रों में प्रसारित, प्रकाशित समाचारों पर नगर व क्षेत्र के लोग इसे अब गंभीतरा से ले रहे हैं। देश के कईमहानगरों में बाजार, कार्यालय, विद्यालय, विश्वविद्यालय, मॉल, सिनेमा हॉल आदि बंद करवाने, अवकाश कीघोषणा से जागरूक लोग जुकाम, खांसी, बुखार होने पर लापरवाही नहीं बरत रहे हैं। उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। इससे चिकित्सालयों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। रोग से बचने के लिए कई जागरूक लोग अब मुंह पर रुमाल बांधते तो मास्क लगाते हंै। इससे अब दुकानों पर मॉस्क की मांग अधिक बढ़ गई है। दवाईयों की दुकानों पर इनकी अच्छी खासी बिक्री हो रही है। लोग सार्वजनिक स्थानों, समारोह में लोग शामिल होने से परहेज कर रहे हैं। शामिल होने पर हाथ मिलाने की बजाए दूर से अभिवादन कर रहे हैं।

—–

कोरोना को लेकर शहर, क्षेत्र के लोग जागरूक होने लगे हैं। लोग मास्क खरीदते व लगाते हंै। इससे इनकी बिक्री बढ़ी है। एक सप्ताह पूर्वमॉस्क की बिक्री नहीं होती थी।

भरत बांठिया केमिस्ट

आमजन को करें सावचेत

सिवाना. पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम व बचाव को लेकर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी की अध्यक्षता में व ब्लॉक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। उपखण्ड अधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव को लेकर जानकारी दें। उन्हें जागरूक करें। रोग के बारे में अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें। इससे लोग सावचेत होवें। एक स्थान पर पचास व इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हों। इसे लेकर लोगो से समझाईस करें। उन्हें भीड़ भाड़ से बचने के लिए जागरूक करें। निप्र

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *