गजेंद्रसिंह दहिया/जोधपुर. राज्य में सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए बुधवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हुए। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किसानों का सत्यापन बायोमेट्रिक की बजाय मोबाइल फोन पर आने वाले ओटीपी से किया जा रहा है। खरीद एक अप्रेल से शुरू होकर अगले नब्बे दिन चलेगी। निर्धारित केन्द्रों पर सरसों 4425 और चना 4875 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा।
किसान ई-मित्र केन्द्र या संबंधित खरीद केंद्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता हैं। इसके लिए किसान को अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड, जनआधार, भामाशाह कार्ड, फसल संबंधी दस्तावेज के लिए गिरदावरी और बैंक खाते की पासबुक की फोटो प्रति लेकर जानी होगी। गिरदावरी के पी-35 का क्रमांक एवं दिनांक भी अपलोड करना होगा। जो किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहा है उसे स्वयं ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 31 रुपए देने होंगे।
एक नंबर से एक ही रजिस्ट्रेशन
सुबह 9 से शाम 7 बजे तक एक मोबाइल नंबर पर एक ही किसान का रजिस्ट्रेशन होगा। कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केंद्र का चयन किसान रजिस्ट्रेशन के दौरान कर सकेगा। किसान को पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर से वरीयता अनुसार तुलाई के लिए तारीख व जिन्स की मात्रा आवंटित होगी। इसकी सूचना किसान को एसएमएस से मिलेगी।
इनका कहना है….
सरसों व चने की खरीद के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन बंद कर दिया गया है। किसानों को रजिस्ट्रेशन ओटीपी के जरिए होगा।
-राकेश पुरोहित, डिप्टी रजिस्ट्रार, जोधपुर (सहकारी समितियां)
Source: Jodhpur