Posted on

नंदकिशोर सारस्वत/जोधपुर. कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे समूचे विश्व के लोगों के लिए जोधपुर के ज्योतिषियों की ओर से राहत भरी खबर है। भारत सरकार सहित सभी राज्यों की सरकार की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी के बीच जोधपुर के ज्योतिषियों ने कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में 13 अप्रेल के बाद पूर्णत: समाप्त होने का दावा किया हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि 26 दिसंबर को धनु राशि में छठ गृह योग तथा सूर्य ग्रहण के कारण विश्व में महामारी कोरोना फैल रही है। ग्रहण का प्रभाव 90 दिन तक रहता है। इसी माह 26 मार्च के बाद कोरोना महामारी समाप्त होनी आरंभ हो जाएगी तथा 13 अप्रैल से सूर्य मेष राशि में आने के बाद समूचे विश्व में 15 अप्रेल से इस बीमारी का डर समाप्त होना शुरू हो जाएगा।

गुरु 29 मार्च को मकर राशि में शनि के साथ करेंगे युक्ति

वर्तमान में शनि मकर राशि में चलायमान शनि पाप ग्रह का स्व राशि में होना महामारी-प्राकृतिक आपदाओं के संकेत दे रहा है, लेकिन शीघ्र ही कोरोना वायरस बीमारी का अंत निकट है। सर्दी और गर्मी के संक्रांति काल में महामारी रोगाणु तथा मौसमी बीमारी का प्रकोप अधिक होता है। इस समय मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बदलते मौसम के कारण कम होती है। लेकिन जैसे ही गुरु 29 मार्च को मकर राशि में शनि के साथ युक्ति करेंगे इस महामारी का प्रभाव कम होना शुरू हो जाएगा ।
– ज्योतिषि रक्षा द्विवेदी

2 अप्रेल से वायरस का खात्मा शुरू
मेष राशि में सूर्य उच्च राशि में 13 अप्रेल के बाद परिभ्रमण कर वायुमंडल में सभी विषैले बैक्टीरिया और वायरस को समाप्त कर देंगे। ग्रहों के योगायोग से पैदा होने वाले इस विषैले वायरस का खात्मा यज्ञ के माध्यम से ही संभव है। जब यज्ञ की अग्नि में वैदिक मंत्रों के घोष के साथ दिव्या समिधाएं, औषधि व शाकल्य तिल व जावंतरी, जायफ ल, नारियल लोंग आदि दिव्य औषधियां होगी तो उनमें निकलने वाला धुआं वायुमंडल में प्राप्त वायरस व किटाणुओं को नष्ट कर देगा नवरात्रि के बाद 2 अप्रेल से इस वायरस का खात्मा शुरू होना निश्चित है।
– पंडित मोहनलाल गर्ग

गुरु मकर राशि में वक्र स्थिति में होने पर पूरा विश्व रोगमुक्त
कोरोना वायरस का खात्मा 14 मई 2020 से गुरु मकर राशि में वक्र स्थिति में आएगा तब हो जाएगा। गुरु आरोग्यता का दाता है। शनि के साथ पाप पीडि़त स्थिति में होने से महामारी की स्थिति बनाई है। इस बार 14 मई 2020 से गुरु की दशा में परिवर्तन विश्व को रोगमुक्त कर देगा।
– पंडित जगदीश दवे

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *