बाड़मेर. कोरोना वायरस को लेकर जिले में अभी तक एक भी संदिग्ध नहीं मिला है। 17 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग हुई है। जिले में स्थिति कहीं पर भी घबराने जैसी नहीं है। देशभर में जागरूकता है बस हमें भी वैसे ही जागरूकता रखनी है।
आगामी दो हफ्ते कोरोना को लेकर सजग रहना जरूरी है। इसको लेकर राज्य व भारत सरकार की ओर से मिल रहे आदेशों की पालना की जा रही है।
कोरोना को लेकर जिला कलक्टर अंशदीप की पत्रिका से विशेष बातचीत-
पत्रिका- कोरोना को लेकर बाड़मेर में स्थिति क्या है?
कलक्टर- कोरोना को लेकर बाड़मेर में जागरुकता शुरू कर दी गई है। अभी तक एक भी संदिग्ध नहीं मिला है और जिन 17 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है वे भी पॉजीटिव नहीं थे।
पत्रिका- प्रशासन की ओर से क्या तैयारियां की गई है?
कलक्टर- राज्य सरकार की ओर से स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर बंद करने के आदेश की पालना की गई है। इसके अलावा धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।
पत्रिका- बाड़मेर में विदेश से 250 भारतीय लाने का मामला क्या है?
कलक्टर- इस प्रकार का कोई आदेश अभी नहीं है। किसी भी परिस्थिति में तैयार रहने के निर्देश है, जिसके लिए प्रशासन अलर्ट है।
पत्रिका- वर्क टू होम को लेकर कोई आदेश आए है क्या?
कलक्टर- वर्क टू होम को लेकर अभी कोई आदेश तो नहीं है लेकिन परिस्थिति अनुसार जिन विभागों के लिए आदेश आएंगे वैसी अक्षरश: पालना की जाएगी।
पत्रिका- अभी किन लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है?
कलक्टर- जो लोग विदेशों से लौटे है या कोई विदेशी नागरिक आया है तो उसकी तुरंत स्क्रीनिंग की जा रही है। उसके अलावा किसी को भी यदि लक्षण नजर आ रहे है तो तुरंत उसकी जांच करवाई जाएगी।
पत्रिका- आप जनता से क्या अपील करना चाहेंगे?
कलक्टर- कोरोना से लडऩे के लिए हम सबको एक होना होगा। अपने आप को भीड़ से बचाएं। खुद को घरों में ही रखें। स्वास्थ्य को लेकर पूर्ण सजग रहें।
Source: Barmer News