बाड़मेर. कोरोना वायरस के चलते राज्य में धारा 144 लागू की गई है जिसके तहत 5 से अधिक लोग कहीं एक साथ एकत्रित नहीं हो। तो दूसरी तरफ सरकार की ओर से बैंकों में सोसायटी राशि जमा करवाने के लिए 31 मार्च का समय निर्धारित किया है।
ऐसे में जिले भर की बैंकों के आगे सुबह से शाम तक सैकड़ों किसानों का जमावडा रहता है। जिससे संक्रमण का खतरा मंडराता रहात है।
पैनल्टी से बचने के लिए लग रही कतारे
किसान पैनल्टी राशि से बचने के लिए सुबह से शाम तक कतारों में खड़े रहते है। ऐसे में किसानों के साथ में बैंक कार्मिकों के लिए यह खतरा मंडरा रहा है।
मंत्री को करवाया अवगत
गिड़ा तहसील के सवाऊ मूलराज ग्राम पंचायत के हुकमाराम जाखड़ ने सहकारी मंत्री उदयलाल आंजणा को फोन पर किसानों की समस्याओं व कोरोना के खतरे को लेकर अवगत करवाया। इस पर मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
Source: Barmer News