Posted on

जोधपुर. कोराना के चलते राज्य भर में लॉक डाउन हालात हैं। पड़ोसी राज्य गुजरात में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। लेकिन मंगलवार सुबह तीन-चार गाडिय़ों में 40 से अधिक प्रवासी गुजरात से जोधपुर पहुंचे। जिन्हें पावटा सर्किल पर पुलिस ने रोका तो सामने आया कि उन्हें रास्ते में एक-दो जगह ही रोका गया। जहां विनती की तो आगे जाने दिया। उससे भी बड़ी बात यह है कि रास्ते में इनकी कही भी स्क्रीनिंग तक नहीं करवाई गई। जबकि गुजरात में 33 के करीब कोरोना के मरीज सामने आ चुके है। इनमें से एक भी पॉजिटिव निकलता तो यह जहां जाते वहां कोरोना फैलने का डर रहता इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।

कराई सभी की स्क्रीनिंग
पावटा सर्किल पर जिन प्रवासियों को रोका उनमें से अधिकतर नागौर जिले के खींवसर क्षेत्र के थे। जो सूरत में काम करते थे। कोरोना के डर के चलते 30 से अधिक लोग परिवार सहित सूरत से गाड़ी करके खींवसर के लिए रवाना हुए। पावटा सर्किल पर पहुंचे। इन्हें पुलिस ने रोका तथा स्क्रीनिंग करवाई। इस कार्रवाई में करीब तीन घंटे से अधिक समय लग गया। जिससे उन्हें परेशान होना पड़ा। इसके साथ ही तीन कारों में भी गुजरात से प्रवासी जोधपुर पहुंचे जिनकी भी पावटा सर्किल पर पुलिस ने चिकित्सा विभाग की टीम बुलाकर स्क्रीनिग करवाई।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *