Posted on

बाड़मेर. राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने शनिवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए। बाड़मेर जिला कलक्टर अंशदीप को हटाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है।

आदेश के मुताबिक बाड़मेर के नए जिला कलक्टर विश्राम मीणा होंगे। मीणा वर्तमान में अतिरिक्त आयुक्त ईजीएस जयपुर में कार्यरत है।

उन्हें जिला कलक्टर के पद पर पहली बार पोस्टिंग मिली है। मीणा वर्ष-2018 में आईएएस कैडर में पदौन्नत हुए है। पूर्व में मीणा 28 विभागों में सेवा दे चुकें है।

ये भी पढ़े…
स्लमबर्जर इंडिया कम्पनी ने दस लाख रूपये दिए

बाड़मेर. बायतु कोरोना वायरस से निपटने के लिए शनिवार को ऑयल एन्ड गैस उत्पादन में लगी केयर्न वेदान्ता के अधीन कार्यररत स्लमबर्जर इंडिया कंपनी ने अपने सामाजिक सरोकारों के अंतगर्त सीएसआर फंड से दस लाख रूपये की राशि का भेंट पत्र जिला कलक्टर अंशदीप को सौंपा।

स्लमबर्जर इंडिया कम्पनी के सीएसआर फंड से दी गई। इस राशि का उपयोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर व अन्य चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए होगा। कम्पनी के सीएसआर हैड सुमन तालुकदार ने बताया कि कम्पनी की ओर से राशि देने का पत्र सौंपा गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *