Posted on

जोधपुर. जोधपुर उपभोक्ता होलसेल सहकारी भंडार की ओर से पिछले चार दिनों से शहर में घर-घर जाकर राशन व किराने के सामान का लागत मूल्य पर वितरण किया जा रहा है। लोकडाउन की इस अवधि में शहर में सबसे अधिक डिमांड गेहूं के आटे की देखने को मिल रही है। शहरवासियों का कहना है कि उनके आसपास की आटा चक्की और मिल मालिकों ने आटे के दाम में वृद्धि कर दी है। कई जगह आटा 40 रुपए किलो कर दिया गया है। ऐसे में शहरवासी सहकारी भंडार को फोन करके घर पर आटा भेजने की डिमांड कर रहे हैं और सहकरी बाजार लोगों की इस डिमांड को पूरी भी कर रहा है। सहकारी बाजार 27 रुपए किलो आटा दे रहा है। बाजार की ओर से 10 किलो आटे का पैकेट 270 और 25 किलो आटे का पैकेट 630 रुपए में उपलब्ध करवाया जा रहा है।

राज्य सरकार के निर्देश के बाद सरकारी बाजार की ओर से 4 दिन पहले घर पर वितरण शुरू किया गया था। अब तक 140 गाडिय़ां शहर के विभिन्न मोहल्लों में भेजी गई है, जिससे 30 लाख का सामान बिक चुका है। इससे करीब 8 हज़ार परिवार लाभान्वित हुए हैं। इन गाडिय़ों से चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड, मधुबन हाउसिंग बोर्ड, पाल रोड, लाल सागर क्षेत्र, भदवासिया, ईदगाह, जालोरी गेट, सिलावटों का मोहल्ला और रातानाडा के कुछ क्षेत्रों में आपूर्ति की गई है। यह गाडिय़ां सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक आपूर्ति करती है। रविवार को भी 55 गाडिय़ों से आपूर्ति की गई थी। यह व्यवस्था लगातार चलती रहेगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *