Posted on

जोधपुर. अपणायत के शहर जोधपुर की बात निराली है। लॉक डाउन व कोरोना महामारी के चलते जोधपुर में कई गरीब परिवार व घरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों को मेडिकल रिलीफ फैसिलिटी गु्रप की ओर से घर-घर जाकर दवाइयां पहुंचाई जा रही है। ये दवा जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इस गु्रप ने पिछले तीन दिनों में 1 लाख की दवाइयां नि:शुल्क बांट दी हैं। शहर के 7-8 युवकों का दल शहर में इन दिनों इस पुनीत कार्य को लेकर जी जान से जुटा हुआ है। गु्रप की ओर से कच्ची बस्तियों में भी भ्रमण किया। उन्हें निकटतम डिस्पेंसरी जाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। इनमें कई ऐसे हैं, जिनको सरकारी काउंटर पर जो दवा नि:शुल्क मुहैया नहीं हो पा रही है, उन्हें बाजार से दवाइयां खरीद दी जा रही है।

गु्रप के अर्पित पटवा ने बताया कि जरूरतमंद लोग 9829224422,9529988798,7877720111,9636499997,9829444790 और 9314713706 पर संपर्क साध सकते है। पटवा ने बताया कि जैन जयंती शासनम को मानते हुए सिरेन्द्र मालू, प्रफुल्ल सेठिया, राज कुमार जैन, मुकेश जैन, सिद्धार्थ कोठारी, ऋषभ पारख, शीतल जैन, सिद्धार्थ पटवा, गौरव जैन, दीपक मोहनोत, पूरव बच्छावत व अनंत जैन ग्रुप में सक्रिय सेवाएं दे रहे हैं।

कुछ यूं शुरू की सेवा
गु्रप ने सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए अपनी सेवाएं वायरल करवाई। इसके बाद जब लोगों के फोन आना शुरू हुए तो उनसे सोशल मीडिया के माध्यम से चिकित्सकों की हाल ही में लिखी गई परामर्श पर्ची मंगवाई। बाद में उस पर्ची के माध्यम उन्हें निकटम गु्रप की अनुबंधित मेडिकल स्टोर पर भेजा। जहां से उन्हें नि:शुल्क दवा मिल गई। इसके अलावा घरों में अकेले रहने वाले दंपती, वृद्ध, नि:संतान दंपती, जिनकी सेवा करने वाले कोई नही ंहै, उन्हें गु्रप घर जाकर दवा देकर आ रहा है।

ताकि ये लोग कोरोना वायरस की चपेट में न आए और सुरक्षित रहे। इसमें कई संपन्न वृद्ध गु्रप को राशि भेंट करते हैं, जिन्हें गु्रप नि:शुल्क परिहवन से सेवा देकर सहर्ष स्वीकार करता है। लेकिन गरीब परिवारों से किसी प्रकार का परिवहन शुल्क व दवा शुल्क नहीं लिया जाता है। गु्रप ने आग्रह किया हैं कि संपन्न परिवार या जिनके घर में कोई दवा लाने वाला है, उन्हें सुविधा नहीं दी जाएगी।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *