बाड़मेर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की तैयारियों एवं विशेष परिस्थिति में कोरोना डेडीकेटेड चिकित्सालय के रूप में चिन्हित राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला चिकित्सालय का गुरुवार को जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने निरीक्षण कर विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।जिला कलक्टर मीणा ने अस्पताल में स्वच्छता और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखने को कहा। चिकित्सालय में कोरोना रोकथाम के लिए ऐहतियाती इंतजामों के निरीक्षण के दौरान तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।
आइसोलेट वार्ड का निरीक्षण
उन्होंने चिकित्सालय में कोरोना ओपीडी कक्ष संदिग्ध रोगियों के लिए पृथक से बनाए गए आइसोलेट वार्ड वार्ड का निरीक्षण किया एवं वहां किए गए बंदोबस्तों की जानकारी ली। साथ ही गहन चिकित्सा इकाई, ओपीडी आउटडोर, आइपीडी इनडोर, सोनोग्राफी, सिटी स्केन केन्द्र, जांच केन्द्र, नि:शुल्क दवा वितरण केन्द्र, ऑपरेशन थियेटर सहित विभिन्न वार्डो का अवलोकन कर आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।100 बैड पहले से ही है आरक्षितसरकार के निर्देश के चलते पूर्व में अस्पताल में 100 बैड आरक्षित किए जा चुके हैं। जहां पर जरूरत के वक्त मरीजों के लिए पूरी तरह से व्यवस्थाएं की गई है।
मेडिकल कॉलेज में भी देखी व्यवस्थाएं
कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज में भी व्यवस्थाएं देखी। यहां पर उन्होंने 100 बैड की व्यवस्थाओं की बात कही। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि जरूरत होने पर केवल एकेडेमिक ब्लॉक में ही करीब 300 बैड की व्यवस्था की जा सकती है। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल मंसूरिया, प्रधानाचार्य डॉ. एनडी सोनी सहित चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।
Source: Barmer News