बाड़मेर. लाॅकडाउन के चलते बाड़मेर के किसी भी कोने में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे इसके लिए सामजसेवी रतनलाल बोहरा की प्रेरणा एवं कई युवा व संगठन आगे आकर सहयोग कर रहे है। प्रतिदिन भोजन के पैकेट, पक्षियों को ज्वार व कुत्तों को बिस्किट वितरण का कार्य जारी है। जूना किराडू विकास समिति के सहसंयोजक स्वरूपसिंह रणधा जैन ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 1100 भोजन के पैकेट बनाकर वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी को भी भोजन की आवश्यकता हो तो 9414106192 पर संपर्क कर सकते हैं। भाजपा जिला मीडिया प्रमुख ललित बोथरा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर भोजन के वितरण का कार्य रहे हैं।
बाड़मेर मगरा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत को सहयोग किया। मांगूसिंह भाटी ने बताया कि इस दौरान शंकरसिंह भाटी ने 500 मास्क व 5 भोजन किट की सामग्री मगरा सरपंच जोगेंद्र सारण को भेंट की। इसी तरह हाकमसिंह धान्धू ने 11000 नकद मुख्यमंत्री कोष में दिए। साथ ही जरूरतमंद परिवारों को 11 भोजन के पैकेट दिए। अध्यापक गंगूसिंह तंवर ने 11 भोजन किट की सामग्री दी। इस मौके पर सहायक ग्रामसेवक बाबूलाल माली, देवाराम चैधरी, अचलसिंह भाटी मौजूद रहे।
स्वयंसेवकों ने वितरित की राशन सामग्री
सेवा भारती समिति के बैनर तले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने रामनगर के जोगी, लौहार एवं बावरी बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के किट वितरित किए। स्थानीय संघ कार्यालय मधुकर भवन से मंगलवार को राशन सामग्री से भरे वाहन को सह प्रांत प्रचारक राजेश कुमार एवं समाजसेवी राजीव मित्तल ने रवाना किया। संघ के सह जिला संघचालक मनोहरलाल बंसल ने बताया कि लॉकडाउन के दौर में स्वयंसेवकों ने बाड़मेर नगर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक एक हजार से अधिक परिवारों को एक सप्ताह भर की राशन सामग्री के किट पहुंचाए हैं। इस मौके पर आदूराम मेघवाल, स्वरूपसिंह खारा, सुरेश मोदी, पृथ्वी चांडक, प्रदीप शर्मा, किशोर भार्गव सहित कई स्वयंसेवक जुटे हुए हैं।
इसी तरह किरण सेवा संस्थान अपना घर की ओर से रसद सामग्री का वितरण किया गया। संस्थान सचिव राजाराम सोलंकी ने बताया कि इस मौके पर ठाकुर चैधरी, दमाराम मिडल उपस्थित रहे।
मास्क व रसद सामग्री दी
शहर के इंद्रा नगर, लक्ष्मी नगर, हिंगलाज मंदिर के पीछे कच्ची बस्तियों व दानजी की होदी में जरूरतमंदों को रसद सामग्री व मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर भाजपा युवा नेता रमेशसिंह इन्दा, जसपालसिंह डाभी, भैराराम देवासी, सवाईसिंह भाटी आदि मौजूद रहे।
तत्काल सहायता दिलाने की मांग
शहर के वार्ड संख्या 4 के पार्षद लक्ष्मण चैहान ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वार्ड में जरूरतमंद परिवारों को रसद सामग्री दिलाने की मांग की। उन्होने बताया कि वार्ड में 40 के करीब एपीएल परिवार रहते है लेकिन नगर परिषद की ओर से पक् के मकान का हवाला देकर उनको योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा जबकि ये सभी परिवार किराए के मकान में रहते है। उन्होने तत्काल सहायता दिलाने की मांग की।
मजदूरों को सहायता देने की मांग
गरीब मजदूर भुखमरी का सामना कर रहे हैं सरकारी सुविधाएं गरीबों तक नहीं पहुंची। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि जनता कर्फ्यू के बाद से ही मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि सरकार की ओर से मदद की घोषणाएं की गई लेकिन धरातल पर मजदूरों के पास नहीं पहुंची। ऐसे में मजदूर वर्ग बीमारी से तो बच सकते हैं लेकिन भुखमरी से मौत के मुंह में जा सकते है। उन्होने तत्काल मजदूरों को सहायता दिलाने की मांग की।
Source: Barmer News