बाड़मेर.लॅाकडाउन को लेकर बाड़मेर पुलिस ने शुक्रवार को बिना किसी कार्य के बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान कर 44 से अधिक वाहनों को जब्त किया। साथ ही अलग-अलग थानों की पुलिस 15 जनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले लॅाकडाउन के बाद आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सहयोग करने की अपील करने के बावजूद भी पालना नहीं करते हुए अकारण वाहनों पर घुमते पाएं जाने पर पुलिस थाना धोरीमन्ना ने 10, सिवाना 7, पचपदरा व यातायात बाडमेर 6-6, सदर 4, नागाणा 3, गिराब, कल्याणपुर 2-2, बीजराड, सेडवा व गुडामालानी, कोतवाली 1-1 वाहन सीज किया।
पुलिस ने कुल 44 वाहन सीज किए। साथ ही 105 वाहनों के चालान बनाकर 23 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
लॉकडाउन की अवेहलना पर 15 जने गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस ने लॉकडाउन की अवेहलना करने पर 15 जने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया बिजराड़ पुलिस ने मगाराम पुत्र किशनाराम, बालाराम पुत्र किशनाराम निवासी सुकालिया, प्रेमाराम पुत्र गोमाराम, महेन्द्रसिह पुत्र गोमाराम निवासी सुकालिया। बालोतरा पुलिस ने थानाराम पुत्र हरीराम निवासी जानीयाना, मेलाराम पुत्र जैसाराम निवासी जानीयाना,
वीरेन्द्र पुत्र खंगाराराम निवासी रेगरपुरा, सेड़वा थाना पुलिस ने अणदाराम पुत्र प्रहलादराम निवासी भूणिया, सिवाना पुलिस ने लखमाराम पुत्र लाधुराम निवासी सुरा जालोर, सदर पुलिस ने दीपाराम पुत्र अन्नाराम निवासी धन्ने का तला, रामाराम पुत्र मगनाराम गालाबेरी,
मूलाराम पुत्र मोडाराम निवासी धन्ने का तला। गडरारोड़ पुलिस ने गेमराराम पुत्र हरगनराम निवासी पाबूसरी, चौहटन पुलिस ने आरोपी प्रभूराम पुत्र ठाकराराम निवासी बिसारणिया, पचपदरा पुलिस मालाराम पुत्र लाभूराम निवासी चम्पाबेरी को गिरफ्तार किया।
Source: Barmer News