विकास चौधरी/जोधपुर. कमिश्नरेट के चार थाना क्षेत्रों में आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध यानि कफ्र्यू लगाए जाने के बाद मसूरिया के आस-पास की दस सीमा और 27 कॉलोनी-मोहल्ले भी शुक्रवार को सीज कर दिए गए। मसूरिया की बालाजी मंदिर हिल कॉलोनी में एक वृद्ध के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से इन सीमा व गली-मोहल्लों को हाई-रिस्क जोन व प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया था।
बैरिकेड्स व बलियों से सील किए हर गली व मार्ग
गत बुधवार को बालाजी मंदिर हिल कॉलोनी में एक वृद्ध के कोरोना संक्रमण पाए गए थे। तब जिला कलक्टर ने मसूरिया व आस-पास के क्षेत्र को हाई-रिस्क जोन व प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया था। इनमें दस सीमा व 27 कॉलोनी-मोहल्ले शामिल किए गए थे। देवनगर, प्रतापनगर, केके कॉलोनी व नागौरी गेट क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाने के साथ ही हर गली व मार्ग सील किए गए थे। वहीं, अब दस सीमा व 27 गली-मोहल्लों के हर मार्ग पर बैरिकेड्स व बलियां लगाकर सील कर दिए गए हैं।
पुलिस निगरानी में सिर्फ एक प्रवेश व निकासी द्वार
गली-मोहल्लों में आवाजाही के मार्ग सील करने के साथ वाहनों के निकलने पर पूरी तरह रोक लग गई है। आपात स्थिति के लिए प्रत्येक मोहल्ले में सिर्फ एक ही प्रवेश या बाहर निकलने का मार्ग रखा गया है। वो भी पुलिस नाके या चौकी के पास निगरानी में रखा गया है। ताकि आने जाने वाले व्यक्ति पर पुलिस की नजर रहे।
इन सीमाओं को किया गया है सीज
पॉलिटेक्निक कॉलेज, भगत की कोठी रेलवे स्टेशन, अशोक उद्यान के आस-पास का क्षेत्र, चौहाबो सेक्टर 19, ज्वाला विहार, कायलाना, सूरसागर चौराहा, चांदपोल, रातानाडा में लोको रोड रातानाडा, सुभाष चौक रातानाडा।
यह मोहल्ले व कॉलोनी रहेंगे सीज
पीडब्लयूडी कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, पत्रकार कॉलोनी, आदर्श सोसायटी, सुभाष नगर, रावतराम नगर, सनसिटी कॉलोनी, मिल्कमैन कॉलोनी, राज एनक्लेव कॉलोनी, चौहाबो सेक्टर 1 से 16 व 21, नंदनवन नगर, सूंथला शिवनाथ नगर, सूंथला गजानंद कॉलोनी, सम्पूर्ण कमला नेहरू नगर, ज्योति नगर, गुरों का तालाब, शांति नाथ नगर, कबीर नगर, जयनारायण व्यास कॉलोनी, खाण्डा फलसा, नवचौकिया, सेवागरण मोहल्ला, गूंदी का मोहल्ला, चांदपोल, रावतों का बास, रेलवे स्टाफ क्वार्टर और सम्पूर्ण सरदारपुरा क्षेत्र।
Source: Jodhpur