Posted on

कल्याणपुर पत्रिका. कस्बे के राजीवगांधी सेवा केन्द्र में बुधवार को पंचायत समिति की साधारण बैठक प्रधान हरिसिंह उमरलाई की अध्यक्षता में हुई।
पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्रसिंह ने थोब, राजपुरा, सिंधियों की ढ़ाणी क्षेत्र में पेयजल, सड़क व बिजली समस्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक नियुक्ति, उप प्रधान करनाराम चौधरी ने नेवरी छाछरलाई सड़क मरम्मत, धतरवालों की ढ़ाणी में पेयजल, अनिल जैन ने मण्डली में क्षतिग्रस्त सड़क, पेयजल, विद्युत कनेक्शन, आईदानराम ने रोड़वा में क्षतिग्रस्त उपस्वास्थ्य केन्द्र की मरम्मत, अराबा सरपंच नरपतसिंह राजपुरोहित ने बांंिकयावास पेयजल लाइन, वंचित ढ़ाणियों में बिजली कनेक्शन, ढ़ाणी सांखला सरपंच पोकरराम पटेल ने खस्ता हाल सड़क के डामरीकरण करने की मांग उठाई। गंगावास सरपंच माणकराम जाट ने ग्राम जल विकास समिति की जमा राशि के उपयोग, सरवड़ी सरपंच प्रकाश सैन ने वंचित लोगों को पेयजल व बिजली कनेक्शन, कांकराला सरपंच वगताराम प्रजापत ने विरधाणियों की ढ़ाणी सड़क व उप स्वास्थ्य केन्द्र मरम्मत की बात सदन में रखी।

विधायक मदन प्रजापत ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं एवं अधिकारियों के ढ़ीले रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अधिकारी गंभीरता से जन समस्याओं का प्राथमिक से समाधान करें। आमजन की पैरवी करना जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है। जनसेवक बन कर काम करना होगा। रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए इंजीनियरिंग की शिक्षा पर बल दें। सीबीईओ बुधाराम चौधरी ने शिक्षा विभाग, बीसीएमओ डॉ. आर.आर. सुथार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अधिशासी अभियंता बाबूलाल मीणा ने जलदाय, सहायक अभियंता गिरधारीराम ने पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता सोनाराम ने बिजली, एएओ विजयकुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। समदड़ी तहसीलदार राकेश जैन, सहायक अभियंता जगदीशसिंह राजुपरोहित, जिला परिषद सदस्य ओम भाटिया, रेखा मेघवाल, कोरणा सरपंच गुमानसिंह राठौड़, उमरलाई सरपंच रूपसिंह सोलंकी, नेवरी सरपंच कैलाशकंवर, देवरिया सरपंच छगनीदेवी मेघवाल, छाछरलाई सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, घड़ोई चारणान् सरपंच नरपतराम भील ने भी बैठक में शिरकत की। प्रधान हरिसिंह उमरलाई ने सभी समस्याओ का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन देते हुए आभार व्यक्त किया। विकास अधिकारी तेजपाल राव ने नए विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे, जिसका अनुमोदन सदन ने किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *