Posted on

बाड़मेर. सीमावर्ती क्षेत्र पोकरण में पिछले दो दिनों से बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते बाड़मेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। स्थिति की गंभीरता को देखते जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सीमावर्ती क्षेत्र केसुम्बला, रातड़ी, राजाबेरी, बरियाड़ा, धारवी, बांधेवा, आंरग से आने-जाने वाले लोगों की सघन स्क्रीनिंग का कार्य चिकित्सा विभाग द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिव एवं बायतु को निर्देशित किया गया है कि संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्र में तुरन्त प्रभाव से चैक पोस्ट बरियाडा, गांधव, डोली पर स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए। जिससे प्रभावित क्षेत्र से लोगों का आवगमन बाड़मेर जिले में नियंत्रित किया जा सके। सीएमएचओ ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के जिले में विशेष परिस्थितियों में प्रवेश पूर्व जांच होगी। संदिग्ध मिलने पर पास ही सेंटर पर 14 दिन के लिए क्वारेंटीन किया जाएगा। उन्होंने अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकलने की हिदायत दी है।

अस्पताल का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं
संयुक्त निदेशक एवं जिला कोविड-19 प्रभारी डॉ. सुभाष खोलिया ने बुधवार को जिला कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल.मंसूरिया को जिला अस्पताल में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए।इसके बाद सीएचएमओ डॉ. कमलेश चौधरी व कोविड प्रभारी खोलिया की अध्यक्षता में स्वास्थ्य भवन में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले में कोविड-19 की रोकथाम के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में जिले के उच्च स्तरीय अधिकारी डॉ. सताराम भाखर, डिप्टी सीएमएचओ व कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. पी.सी. दीपन के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *