Posted on

बाड़मेर. जिले में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजर के साथ खाने की सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
चौहटन. चौहटन के पन्नानियों का तला गांव में स्थित धर्म धूणा के महंत जगरामपुरी ने कोरोना संकट के चलते जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के 100 किट ग्राम पंचायत तारातरा मठ को सुपुर्द किए। इस अवसर पर स्वामी सेहजपुरी ने कहा कि इस वक्त मठ-मंदिर भी लोगों की मदद में आए आएं।
गिड़ा. बेआसरा पशुधन के लिए लखारा परिवार ने बालोतरा से हरा चारा मंगवार कर गोशाला व चौराहे की गायों को खिलाया। एएसआइ गोमाराम, देवाराम पूनिया, भंवरलाल, रुपाराम, नेमीचंद लखारा ने हरा चारा गायों को खिलाया। गांव में सिलाई कार्य करने वाले भोलाराम ने पीपा जयंती पर अपनी कपड़े के मास्क बना कर लोगों को देेते हुए कोरोना बचाव की जानकारी दी। उन्होंने 250 मास्क बनाए और ग्राम पंचायत प्रशासन को भेंट किए।
शिव- दानदाता खंगारसिंह सोढा ने बालासर व मुंगेरिया ग्राम पंचायत के कई गांवों में 200 जरूरतमंदों को खाद्यान्न किट बांटे।
बायतु. नवसृजित ग्राम पंचायत वीरेन्द्र नगर में सरपंच भीखी देवी,पूर्व बीसीसीबी चेयरमैन डूंगराराम काकड़ और मेल नर्स 1 नंदराम धतरवाल के सानिध्य में युवाओं ने संपूर्ण ग्राम पंचायत में युवाओं ने 350 घरों को सेनेटाइज किया। टीम में रामचंद्रराम सऊ, खेमराज धतरवाल, धुड़ाराम धतरवाल, दूदाराम, हनुमान राम काकड़, भंवरलाल और जेठाराम शामिल रहे।
सेड़वा. ग्राम पंचायत सोनड़ी एवं रोहिल्ला में सेनेटाइजर किया गया। ग्राम पंचायत सोनड़ी के सरपंच भारमलराम खिलेरी, रोहिल्ला पश्चिम के सरपंच देदाराम मेघवाल ने सेनेटाइजेशन करवाते हुए लोगों से लॉक डाउन की पालना का आह्वान किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *