बालोतरा. नगर व क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों की सेवा में विभिन्न संगठन, संस्थाओं के पदाधिकारी, स्वयंसेवक जुटे हुए हैं। इससे प्रभावित लोग बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं।नगर में श्री कृष्णा ग्रुप बालोतरा की ओर से प्रतिदिन जरूरतमंदों को 700 भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। बुधवार को सुरेंद्र दवे, धर्मेन्द्र, नवनीत शर्मा, पंकज अवस्थी आदि ने 700 परिवारों को भोजन पैकेट वितरित किए।
मरु गंगा फाउंडेशन बालोतरा अध्यक्ष राजूराम प्रजापत, सांवलराम भाटी कैलाश दवे ने सभापति सुमित्रा जैन के हाथों नगर में जरूरतमंद परिवारों को खाद् सामग्री वितरित की।
जसोल. श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान जसोल की तरफ से ओर से बुधवार को गांव तिलवाड़ा, बोरावास थान मल्लीनाथ, भील बस्ती, जोगेश्वर महादेव में संस्थान सचिव गजेन्द्रसिंह जसोल ने जरूरतमंद परिवारों को एक सप्ताह की राशन सामग्री, मास्क वितरित किए। सरकार के निर्देशों की पालना करने की बात कही। मांगसिंह जागसा, कुन्दनसिंह तिलवाड़ा, सोहनलाल , घनश्यामसिंह ने सेवाएं दी।
खंडप. दानदाता हड़मतसिंह, पूर्व सरपंच रघुवीरसिंह आदि ने खंडप व आस पास के गांवों में 175 परिवारों को भोजन सामग्री वितरित की। भीलों की बस्ती डाबली में आगजनी से पीडि़त परिवारों को पूर्व सरपंच रघुवीरसिंह भायल ने खाद् सामग्री, दो हजार रुपए की नकद सहायता प्रदान की।
मोतीसरा. दानदाता धीरज पटेल, पन्नालाल पटेल ने मंगलवार को गांव अति जरुरतमंद 25 परिवारों को खाद् सामग्री के किट बांटे। जगदीश वैष्णव ने सेवाएं दी।
सिवाना. आम मुस्लिम समाज सिवाना की ओर से कस्बे के सिपाहियों के मोहल्ले में सभी वर्ग के टिफिन व्यवस्था जारी है। व्यवस्थापक जाकिर हुसैन बेलिम ने बताया कि जरूरतमंदों को हर दिन टिफिन पहुंचाएं जाते हैं। निप्र.
पादरू. पादरु सेवा समिति के तत्वाधान में दानदाता ओसवाल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई समूह के जवेरीलाल ओसवाल व जन कल्याण ट्रस्ट पादरु की ओर से मंगलवार को 100 जरूरतमंद लोगों को खाद् सामग्री के पैकेट समाजसेवी हितेंद्र जैन, जेठमल जैन प्रवीण सिंह ने किया।
Source: Barmer News