Posted on

समदड़ी. लॉक डाउन में सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए लोग झूठी शिकायतों से भी बाज नहीं आ रहे है। विकास अधिकारी डॉ. रामावतार शर्मा ने बताया कि वालु निवासी भोमसिंह ने 181 पर शिकायत दर्ज करवाई की उसका परिवार दो दिन से भूखा है। पास में पैसे भी नहीं है।

शिकायत पर वे समिति सचिव ओमप्रकाश सोनी पंचायत प्रसार अधिकारी करनाराम, पटेल, मुकेश राजपुरोहित के कृषि कुएं पर पहुंचे। जहां उसका पक्का आवास मिला।

रसोई में एक सप्ताह का पर्याप्त राशन भी पाया गया। कृषि कुएं पर ट्यूबवैल, घर में 30 बोरी जीरा पड़ा मिला। शिकायत करता द पति दिव्यांग होने पर दोनों को समय पर पेंशन मिलना भी पाया गया।

जब उसे झूठी शिकायत करने की वजह पूछी तो खाद्य सुरक्षा सहित अन्य योजना का लाभ लेने के लिए ऐसा करना बताया। घर की वीडियोग्राफी करवाते हुए टीम ने चेतावनी दी कि आगे से ऐसी हरकत की तो कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

ये भी पढ़े…

सफाईकर्मियों का सम्मान किया

– मिठाई, खाद् सामग्री, मास्क व सेनेटराईज बांटे

बालोतरा. जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेश ढेलडिय़ा, यूथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष एजाज अली ने बालोतरा व क्षेत्र के गांवों में 50 जरूरतमंद लोगों को खाद् सामग्री वितरित की। विधानसभा पचपदरा व बायतु में लोगों को 500 सेनेटराईज बांटे।मित्र मंडल की ओर से बुधवार 16 वें दिन भी जरूरतमंद लोगों की सेवा की गई।

मित्र मंडल सदस्य, भाजपा पार्षद संचालित राम रसोड़ा की ओर से नगर में भरत मेहता ओक्सी के सहयोग से 300 जनों को भोजन पैकेट वितरित किए गए। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्व. शंकर लाल गहलोत की स्मृति में गहलोत परिवार की ओर से नगर में सफाई कार्य में सहयोग कर रहे लोगों का बहुमान किया गया।

मिठाई वितरित की गई। योगेश गहलोत,मूलचंद ओस्तवाल, मदन बालड़, साबिर, गोविन्द मेघवाल आदि मौजूद थे। ये सेवाएं दे रहे हैं। लायंस क्लब बालोतरा के तत्वावधान में विमल ग्रुप के लालचंद मेहता ने कोरोना बचाव के लिए 2000 मास्क विधायक मदन प्रजापत की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को भेंट किए। दत्ताराम खारवाल, पुखराज सालेचा, दिनेश गहलोत, संतोष मदानी मौजूद थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *