Posted on

बाड़मेर। बाहरी जिलों से लौट रहे अध्यापकों एवं कार्मिकों को चिन्हित कर होम आईसोलेशन के लिए पाबन्द किया जाएगा। ऐसे कार्मिकों की ड्यूटी पंचायत स्तरीय निगरानी समिति में लगी हुई है तो तुरन्त प्रभाव से उनकी जगह अन्य कार्मिक को नियुक्ति के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाड़मेर जिले से काफी संख्या में बाहरी जिलों के अध्यापक बिना किसी की अनुमति के मुख्यालय छोड़कर अपने अपने गृह जिलों के लिए निकल गए। इनके द्वारा सक्षम स्तर से किसी प्रकार के अवकाश की स्वीकृति ही ली गई है। अब जब इनकी ड्यूटी लग रही है तो ये चुपके से सील की गई सीमाओं से बाड़मेर लौट रहे हैं। साथ ही अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छुपाकर चुपचाप ड्यूटी ज्वाइन कर रहे हंै। इससे कार्मिक खुद अपना नुकसान तो कर ही रहे है साथ ही कोरोना ट्रांसपोर्टर बनकर मानव जीवन को भी खतरा पहुंचा सकते हंै। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्र के ऐसे अध्यापकों को चिन्हित कर उनको होम आइसोलेशन के लिए पाबन्द करें।
खुद आगे आकर करवाएं अपनी जांच
जिला कलक्टर ने बताया कि संक्रमित जिलों से आने वाले अध्यापक एवं अन्य राजकीय कार्मिक स्वयं आगे आकर अपनी चिकित्सा जांच करवाएं एवं खुद हो क्वारेंटाइन रखें। तथ्य छुपाने वाले कार्मिकों की बाद में जानकारी मिलने पर विभागीय के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिसमें मुकदमा व गिरफ्तारी तक शामिल है।
अन्य जिलों से लौटे शिक्षक अनिवार्य रूप से 14 दिन रहे आइसोलेट: शिक्षा विभाग
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अन्य जिलों से लौटे शिक्षकों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन पर रहना होगा। जिला कलक्टर के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
उन्होंने बताया कि जानकारी में आया है कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई अन्य जिलों के अध्यापक मुख्यालय छोडऩे की अनुमति नहीं होने के बावजूद अपने गृह जिलों में चले गए है। इन लोगों की ओर से अवकाश भी स्वीकृत नहीं कराया गया है। अब कार्मिक चुपके से वापस बाड़मेर लौट रहे है। साथ ही अपनी यात्रा का विवरण छुपाते हुए कार्यग्रहण कर रहे है। संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी अंकुश के लिए अन्य जिलों जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, टोंक, बीकानेर एवं अन्य समस्त जिलों से जो शिक्षक लौटे हैं, वे 14 दिन तक अनिवार्य एवं आवश्यक रूप से होम आइसोलेशन में रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *