बालोतरा. पादरु गांव मिठौड़ा में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र ताले में कैद है। गत 10 माह से एएनएम का पद खाली होने से ग्रामीणों व प्रसूता महिलाओं को हर दिन बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। बड़ी ग्राम पंचायत मिठौड़ा के उप स्वास्थ्य केन्द्र में लंबे समय से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद रिक्त होने से ग्रामीण प्राथमिक उपचार को तरस गए हंै।
सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए उन्हें लंबी दौड़ लगानी पड़ती है। बच्चों व प्रसूता महिलाओं को टीके लगाने को लेकर अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।
उपचार के लिए ग्रामीणों को दस किमी दूर पादरू, 31 किमी सिवाना, 45 किमी बालोतरा पहुंचना पड़ता है। लंबी दूरी व साधनों के अभाव में ग्रामीणों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।
परेशान ग्रामीणों ने कई बार सरकार व चिकित्सा विभाग से पद भरने की मांग की। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
व्यू-
मिठौड़ा के उप स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पद भरने के लिए विभाग से मांग की है। उम्मीद है शीघ्र भरा जाएगा।
– नारायणसिंह राठौड़, चिकित्सक पादरु
Source: Barmer News