Posted on

बाड़मेर . बाड़मेर जिले में सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य के पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार रात से ही कितनोरिया गांव में कफ्र्यू लगाकर सभी सीमाएं सील कर नाके स्थापित किए गए हैं। जहां बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। साथ ही चिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन के अलावा किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। कफ्र्यू के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। सरकारी वाहनों का आना-जाना जारी है।
सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी टीम के साथ बुधवार रात कितनोरिया पहुंच गए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की 7 टीमों का गठन कर जांच सर्वे व कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हुआ है। कितनोरिया गांव में चिकित्सा विभाग की टीमों ने क्षेत्र के 351 घरों के 2 हजार 381 लोगों की स्क्रीनिंग व जांच की है। जिले से बाहरी क्षेत्र के 62 लोग जांच में सामने आए हैं। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 12 लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग हुई है। इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइटन किया जा रहा है।
1 डिप्टी, 1 थानेदार सहित 60 का जाब्ता तैनात
पुलिस ने कितनोरिया गांव को सील करने के बाद 6 नाके स्थापित किए गए है। गांव में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। वहीं बाहर भी किसी व्यक्ति को नहीं निकलने दिया जा रहा है। डिप्टी हनुमानसिंह के निर्देशन में थानाधिकारी प्रदीप डांगा सहित 12 पुलिस अधिकारी व 53 जवान तैनात है। इसके अलावा आरएसी, होमगार्ड सहित 4 थानों की पुलिस गश्त कर रही है।
संभागीय आयुक्त व आईजी पहुंचे
पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी व जोधपुर रैंज आईजी नवज्योति गोगोई गुरुवार दोपहर कितनोरिया पहुंचे। चिकित्सा व प्रशासनिक अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी जुटाई। इससे पहले जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने गांव का राउण्ड लिया।
– अतिरिक्त बल तैनात, 24 घण्टे पुलिस अलर्ट
पुलिस ने धोरीमन्ना क्षेत्र में गश्त को प्रभावी किया गया है। कितनोरिया गांव को पूरी तरह सील कर 5-6 पाइंट स्थापित किए गए है। यहां डिप्टी के निर्देशन में पुलिस जाब्ता तैनात है। पुलिस 24 घण्टे गश्त कर प्रत्येक मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।
– आनंद शर्मा, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *