बाड़मेर. गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहे लॉक डाउन के दौरान खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विधायक कोष से 2 करोड़ की अभिशंषा की है।
गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने कोरोना वायरस के संक्रमण की असामान्य परिस्थितियों से निपटने एवं आमजन को राहत पहुंचाने के लिए विधायक निधि वर्ष 2020-21 से विधानसभा क्षेत्र की समस्त 115 ग्राम पंचायतों में गरीब, असहाय एवं दिहाड़ी मजदूरों को खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के लिए दो करोड़ रूपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष-कोविड-19 के माध्यम से स्वीकृत करने की अभिषंषा की है।
ये भी पढ़े…
1800 जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन भोजन पहुंचा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता
बाड़मेर. लाॅकडाउन के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से दिहाड़ी मजदूर व जरूरतमंद परिवारों के लिए संचालित जनता रसोई का गुरूवार को जिला परिषद बाड़मेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने अवलोकन किया। उन्होंने तैयार भोजन को चखा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान ने बताया कि जनता रसोई 3 अप्रेल से आरम्भ की गई है जिसमें प्रतिदिन 1000 व्यक्तियों के लिए भोजन तैयार करवाकर भिजवाया जा रहा है। पार्षद महावीर बोहरा ने बताया कि शहरभर में जरूरतमंद परिवारों को कार्यकर्ता भोजन उपलब्ध करवा रहे है।
इस दौरान पार्षद दमाराम माली, पार्षद ठाकराराम माली, पूर्व पार्षद नरेश देव, रमेश आचार्य, तरूण सिन्धी, अनिल जोशी, सिकन्दर, कन्हैयालाल सिन्धी, जयसिंह, इशुमल, मुकेश धारीवाल, जेपी शारदा उपस्थित थे।
जरूरतमंदों की सहायता का दौर जारी
बाड़मेर. लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे है। इस दौरान जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला प्रमुख रमेशसिंह इन्दा, युवा उधमी जसपालसिंह डाभी, समाजसेवी सवाईसिंह भाटी व सिटी सेन्टर कॉम्प्लेक्स प्रबन्धक हितेश जैन, भाजपा मीडिया प्रमुख भेराराम देवासी ने जरूरतमंदों को रसद सामग्री वितरित की।
इसी प्रकार महावीर इंटरनेशनल की ओर से भोजन पैकेट वितरित किए। बाबूलाल संकलेचा ने बताया कि इस दौरान लीलरिया धोरा, सांसियो की बस्ती, कलाकार कॉलोनी , जोगिया की बस्ती में भोजन पैकेट दिए।
इसी प्रकार सीमा सुरक्षा बल की 50 वीं वाहिनी बाड़मेर की ओर से सीमावर्ती गांव समेलो का तला में जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
Source: Barmer News