Posted on

बाड़मेर. जिले की सीमाओं के सील करने के दावों की पोल खुलती जा रही है। दो ट्रकों में 44 लोग शनिवार को बाड़मेर तक पहुंच गए। रास्ते में किसी को पता तक नहीं चला। जबकि बिना किसी ठोस कारण के किसी के भी सीमा के भीतर आने-जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध है। फिर भी जैसलमेर से एक साथ ट्रक में 37 लोग बाड़मेर शहर तक पहुंच गए। वहीं एक अन्य ट्रक गांधीधाम गुजरात से बाड़मेर तक पहुंच गया। इसमें जैसलमेर के 7 लोग सवार मिले।
जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील करने का दावा प्रशासन की ओर से लगातार किया जा रहा है। फिर सीमाओं पर तैनात कार्मिकों को ट्रकों में लोग नजर कैसे नहीं आए। बाड़मेर के चौहटन सर्कल पर पुलिस को अंदेशा हुआ तो चालकों को सख्ती से पूछा तो ट्रकों में छुपकर सामान के पीछे बैठे लोग मिले।
पुलिस भी रह गई हैरान
लम्बे समय से आवाजाही पर रोक लगी है। लेकिन एक साथ इतने लोगों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने एक ट्रक की तलाशी ली तो इसमें 37 लोग मिले। इसमें 8-10 बच्चे शामिल थे। परिवार के साथ मवेशी भी थे। वहीं घरेलू सामान भी था। लोगों को सामान की ओट में छुपाकर बैठाया गया था। ट्रक में मिला 37 लोगों का कुनबा जैसलमेर के भागु का गांव से धोरीमन्ना क्षेत्र के पड़ला गांव जा रहा था। पुलिस की सूचना पर चिकित्सा टीम ने सभी की जांच करके होम आइसोलेशन के निर्देश के साथ रवाना कर दिया।
प्रदेश की सीमाओं को पार कर पहुंचे बाड़मेर
गुजरात के गांधीधाम से गंगानगर जा रहे ट्रक में सात युवा मिले। ये सभी गुजरात से ट्रक में सवार हुए थे। सभी को जैसलमेर जाना था। यहां पर तलाशी में मिलने के बाद सभी की स्क्रीनिंग के बाद आश्रय स्थल में आइसोलेट में रखा गया है। उनको 14 दिन अब यहीं पर रहना होगा।
ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज, दो गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि दो ट्रक चालकों ने लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए गुजरात व जैसलमेर से सवारियां भरकर बाड़मेर पहुंच गए। दोनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मालवाहक वाहन में पुलिस को गुमराह कर ट्रक चालक प्रेमाराम गुजरात से 7 जनों को लेकर बाड़मेर पहुंच गया। अंहिसा सर्कल पर पुलिस ने तलाशी में पकड़ लिया। इसी तरह दूसरे ट्रक चालक ईमरान पुत्र मेहरदीन जैसलमेर के भागू का गांव से 37 जनों को भरकर बाड़मेर लाया। बाड़मेर में पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने सभी की स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें अपने गांव क लिए रवाना कर दिया। उन्हें 14 दिन तक घर में रहने की हिदायत दी गई है। दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह ने लिखित में रिपोर्ट पेश की।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *