बाड़मेर. सामान के ट्रकों व एम्बुलेंस में पुलिस गश्त को गुमराह कर सवारियां ले जाने की जानकारी सामने आने के बाद अब पुलिस सख्त हो गई है। इसके चलते अब प्रत्येक एंबुलेंस की भी प्रत्येक चेक पोस्ट पर पूरी जांच होगी। इससे पहले एंबुलेस दिखने पर नाकों से बेरियर हटा लिए जाते थे।
अब एंबुलेंस की भी पूरी जांच के बाद पासिंग मिलेगी।पुलिस की जानकारी में सामने आया है कि कुछ एम्बुलेंस चालक किसी व्यक्ति को बीमार बता कर यात्रा करवा रहे हंै। इसके बाद पुलिस ने चेक पोस्ट पर सख्त तलाशी के निर्देश दिए है। एम्बुलेंस में मरीज की आवाजाही के लिए सरकारी चिकित्सक की रैफर पर्ची होना आवश्यक है, अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी। साथ ही राशन सामग्री परिवहन कर रहे ट्रक की भी तलाशी ली जाएगी।
पुलिस की अपील : जिम्मेदार बनकर सुरक्षित रहेंपुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिम्मेदार नागरिक होते हुए अपने व परिवार जनो के स्वाथ्य को ध्यान में रखते बिना अनुमति के यात्रा नही करें,
जहां रुके हुए है वही रहकर लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों की पालना करें। मालवाहक वाहनों के चालक व वाहन मालिक से भी अपील की जाती है कि किसी भी व्यक्ति को अपने साथ नही बिठाएं, अकारण किसी भी व्यक्ति को बिठानेे पर सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ ट्रक को जब्त किया जाएगा।
Source: Barmer News