बाड़मेर. नगर परिषद की ओर से शहर में घूम रहे बेआसरा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया। ऐसे में शहरवासियों को आवारा पशुओं से निजात मिलेगी। इसके साथ नगर परिषद की ओर से पालतु पशुओं को बाड़े मंे बांधकर रखने की अपील की गई है।
200 पशुओं को पकड़ा
नगर परिषद की टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों व बाजार में घूम रहे 200 के करीब पशुआंे को पकड़ा। इसके बाद शहर के अलग अलग स्थानों पर एकत्रित किया। इसके बाद नंदी गोशाला भेजा।
पालतु पशु पर लगेगा जुर्माना
नगर परिषद की ओर से धरपकड के दौरान पालतु पशु पकड़े जाने के बाद पुनः उसको छुडवाने के लिए पशु मालिक को जुर्माना राशि जमा करवानी होगी। अभियान में दो बार तक जुर्माना वसूला जाएगा। इसके बाद पशु को नहीं छोड़ा जाएगा।
बांध कर रखे पशु
बेआसरा पशुओं को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है। पशु मालिक पालतु पशुओं को बांध कर रखे। खुला मिलने पर पशुओं को पकड़ा जाएगा।
दिलीप माली सभापति नगर परिषद बाड़मेर
Source: Barmer News