बाड़मेर. बाड़मेर जिला कारागृह में रविवार रात को आपसी कहासुनी के चलते बंदियों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। इस दौरान बंदियों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई।
मारपीट में एक पक्ष के बंदियों ने जमकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात प्रहरी ने डंडे फटकार कर अलग किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो गुट आपस में भिड़ गए। एक बंदी हत्या व दूसरा बंदी एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद है।
बताया जा रहा है कि दोनों में विवाद चल रहा है। मामूली कहासुनी के बाद दोनों बेरिक में भिड़ गए इसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।
मारपीट की घटना से जेल परिसर में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों पक्षों से समझाइश कर दो बंदियों को अलग-अलग बैरक में शिफ्ट किया।
मामूली बोलचाल हुई थी
मारपीट जैसी घटना नहीं है बंदियों के बीच मामूली बोलचाल हुई थी समझाइश कर शांत करवा दिया है
– राजूराम बिश्नोई, जेलर जिला कारागृह बाड़मेर
Source: Barmer News