बाड़मेर. शहर के शहीद चौराहे से निकलने वाले हाईवे बस सर्विस रोड पर लंबे समय से मुख्य पाइप लाइन से पानी लीकेज हो रहा है। गर्मी शुरू हो गई है। ऐसे में कई क्षेत्रों में लोगों को जहां पानी नसीब नहीं हो रहा वहीं इस तरह पानी व्यर्थ बह जाता है।
जिम्मेदारों को इसकी जानकारी होने के बावजूद इसको दुरस्त नहीं करवाया जा रहा है। ऐसे में इन लीकेज से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। दूसरी तरफ सुदूर इलाकों में लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं।
राहगीरों को हो रही है परेशानी
लीकेज बहते पानी से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात को यहां पर अधिक खतरा मंडराता रहता है।
महीनों से है लीकेज
शहर के शहीद चौराहे से जोधपुर रोड पर मुख्य सड़क पर दो से तीन लीकेज हैं।
सदर थाने से आगे व अंबेडकर सर्कल पर भी महीनों से बड़े – बड़े लीकेज हैं। यहां प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है।
प्रशासन नहीं गंभीर
लंबे समय से लीकेज होने के बाद भी ना तो जलदाय विभाग को लेकर गंभीर है और ना ही नेशनल हाईवे की ओर से इनको सही करवाया जा रहा है। ऐसे में पानी बर्बादी के साथ हादसे की आशंका रहती है।
दो माह से समस्या
लगभग दो माह से मुख्य सड़क पर आमजन को परेशानी हो रही है
– वेदा राम
जिम्मेदार ध्यान दें
प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है। जिम्मेदार इसको दुरस्त करवाएं।
– दक्ष कुमार
Source: Barmer News