Posted on

अविनाश केवलिया/जोधपुर. हमारे शहर का सबसे प्रचलित टूरिस्ट स्पॉट शास्त्री सर्किल अब जेडीए के लिए कमाऊ पूत बनेगा। शाम के समय प्रति व्यक्ति शुल्क वसूली तो हो ही रही है। अब दिन के समय कार्यक्रम करवाने के सर्किल के अंदर के ग्रीन स्पेस का भी किराया वसूलने की तैयारी है।

जेडीए ने शास्त्री सर्किल के उपयोग और इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए तीन सदस्यों की एक टीम बनाई थी। उपायुक्त दक्षिण, मुख्य लेखाधिकारी प्रथम और अधिशासी अभियंता दक्षिण ने अपनी रिपोर्ट में इसकी अनुशंसा की है। खास बात यह है कि म्युजिकल फाउंटेन जब संचालित होता है उस समय जेडीए ने शुल्क वसूलने के लिए एक फर्म को पहले ही ठेका देखा है। उससे इस वित्तीय वर्ष के 2 लाख 52 हजार रुपए की राशि जमा कर ली गई है।

ऐसे वसूला जाएगा शुल्क
– 6450 वर्गमीटर है शास्त्री सर्किल का लॉन एरिया।
– 3 घंटे के लिए न्यूनतम दिया जाएगा लॉन।
– 3 हजार रुपए न्यूनतम राशि वसूल की जाएगी।
– 3 घंटे के बाद प्रति घंटा एक हजार रुपए अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा।
– सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही समारोह आयोजन के लिए लॉन किराए पर दिया जाएगा। कुछ शर्ते भी रखी गई
– समारोह के दौरान यदि कोई पार्क भ्रमण करने आता है तो उसे रोका नहीं जाएगा।
– निश्चित अवधि के बाद जब म्युजिकल फाउंटेन शुरू होगा तो समारोह बंद करना होगा।
– समारोह के दौरान गंदगी करने पर सफाई भी करवानी होगी।

ये सवाल सबसे बड़ा
उद्यान क्षेत्र किसी समारोह में देना किस हद तक उचित होगा यह देखने वाली बात है। उद्यान की गुणवत्ता और रखरखाव को लेकर पहले ही पोल सामने आ चुकी है। ऐसे में ग्रीन स्पेस को यदि समारोह के लिए दिया जाता है वह किस स्वरूप में रह पाएगा यह भी बड़ा सवाल है।

कार्यकारी समिति में रखा प्रकरण
अधिशासी अभियंता राकेश परिहार ने बताया कि इस प्रस्ताव को कार्यकारी समिति में रखा गया है। पिछली बैठक में इसको स्वीकृति दी गई है। दो माह पहले जब बैठक हुई तो इस प्रक्रिया को शुरू किया गया था। इसके लिए एक कमेटी ने सर्वे किया और पूरी रिपोर्ट कार्यकारी समिति के समक्ष रख दी थी।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में चौपाटी बाजार का खाका तैयार
नगर निगम मार्केटिंग कमेटी की बैठक कमेटी अध्यक्ष हरि गोपाल राठी की अध्यक्षता में हुई। निगम सभागार में आयोजित इस बैठक में विभिन्न प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। राठी ने बताया कि नगर निगम द्वारा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने बनाए गए चौपाटी बाजार में 20 फीट ठेले लगाए जाएंगे। यहां अलग-अलग वैरायटी के फूड ठेले लगाए जाएंगे। जिनका चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा। शाम 7 से 11 बजे तक यह ठेले वहां खड़े रहेंगे। इन्हें प्रतिमाह 500 या सालाना 5 हजार का शुल्क जमा कराना होगा। फूड ठेला लगाने से पहले संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र निगम में प्रस्तुत करना होगा।

इनकी मिली तथ्यात्मक रिपोर्ट
बैठक में मौजूद महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि बंगाली क्वार्टर एवं जूना खेड़ापति के पीछे स्थित 44 दुकानों के प्रकरण में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इस रिपोर्ट के साथ प्रकरण राज्य सरकार को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजने का निर्णय लिया गया। ओझा ने बताया कि रामेश्वरी मार्केट के नियमन की प्रक्रिया तय कर ली गई है। जल्द ही कमेटी की ओर से कैंप लगाकर इन दुकानों की लीज जारी की जाएगी। बैठक में विश्वजीत जोशी, अमरलाल वर्गी, अब्दुल करीम जॉनी, सीमा माथुर, उपायुक्त विक्रम चारण व राजस्व अधिकारी सुमन राठौड़ मौजूद थे।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *