Posted on

बाड़मेर. देशभर में चल रहे लाॅकडाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के रूप में .पेट्रोल पंपों का संचालन शुरू है। यहां सुबह से शाम तक कार्मिक निर्भिक होकर वाहनों में पेट्रोल भर रहे है। हालांकि लाॅकडाउन के चलते पेट्रोल पंप पर 60.70 फीसदी बिक्री घट गई है।

आम दिनों की अपेक्षा इनका मुनाफा आधे से भी कम रह गया है। इसके बाद भी उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से सेवा मिल रही है। गुरूवार को पत्रिका टीम ने शहर के अलग अलग पेट्रोल पंपो की स्थिती देखी।

सुभाष चैक पेट्रोल पंप

सुभाष चैक में लाॅकडाउन से पहले प्रतिदिन 7000 लीटर के करीब पेट्रोल की ब्रिकी होती थी। वर्तमान में यहां पर 1500.2000 लीटर पेट्रोल की बिक्री हो रही है। इसके बावजूद भी सुबह से शाम तक कार्मिक मुस्तैदी से डयूटी निभा रहे है।

रैन बसेरा पेट्रोल पंप

यहां पर प्रतिदिन 3000 से 3500 लीटर पेट्रोल व 10000 से 12000 लीटर डीजल की बिक्री होती थी। जो कि वर्तमान में 1000 से 1200 लीटर पेट्रोल व 1500 लीटर डीजल भी मुश्किल से बिक रहा है।

महाविद्यालय रोड पेट्रोल पंप

इस पेट्रोल पंप पर आम दिनों में 4000 लीटर पेट्रोल व 5000 लीटर डीजल की बिक्री होती थी। जबकि वर्तमान 1000 लीटर पेट्रोल व 700 लीटर डीजल की बिक्री हो रही है। ऐसे में कम आमदनी प्राप्त होने के बाद भी कार्मिक यहां मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे है।

ये बोले संचालक

जनसेवा का कार्य है

लाॅकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा में लगे वाहनों को आसानी से पेट्रोल डीजल मिल जाए। इसी भावना से काम कर रहे है।

पारस जैन

चालकों को नहीं हो दुविधा

सुबह से शाम तक पेट्रोल पंप पर सेवा चालू है। चालकों को किसी प्रकार की दुविधा नहीं हो।

पंकज कुमार

जनता की सेवा ध्येय

पूर्व की अपेक्षा पेट्रोल व डीजल की 60 फीसदी बिक्री घटी है। जनता की सेवा करना ध्येय है।

सम्पतराज जैन

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *