बालोतरा. मोकलसर राजस्व गांव डाबली- खंडप- राखी सड़क पर अज्ञात व्यक्ति के सड़क के बीच अनार के बॉक्स रखने पर इसकी जानकारी पर चिकित्सा विभाग ने इन्हें नष्ट किया। मोतीसरा पूर्व सरपंच शैतानसिंह डाबली ने खंडप के चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह को इसकी सूचना दी।
जानकारी पर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा के निर्देश पर मोकलसर चिकित्सा अधिकारी डॉ. आकाश बोड़ा, राखी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी मौके पर पहुंचे। अनार बॉक्स पर हाइपक्लोराइड का छिड़काव कर इन्हें जलाकर नष्ट किया।
ये भी पढ़े…
सेनेटाइजेशन किया
बालोतरा. गांव दूदवा में रविवार को खेतसिंह दहिया व ग्रामीणों ने पूरे गांव व प्रमुख स्थानों, सरकारी भवनों में सेनेटाइजेशन किया। पीएचसी प्रभारी डॉ. गजेंद्र चौधरी, पुलिस चौकी प्रभारी खेंगाराराम आदि ने सहयोग किया।
चिकित्सा टीमें घर घर कर रही सर्वे
बालोतरा. पादरु कोरोना को लेकर एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी घर घर सर्वे कर रही है। खांसी, जुकाम व बुखार रोगियों की पहचान कर उन्हें नजदीक चिकित्सालय में उपचार लेने की अपील कर रही है।
ईटवाया एएनएम नीरज शर्मा, आशासहयोगिनी कमला लोगों को सरकार के निर्देशों की पालना करने के लिए प्रेरित कर रही है।
Source: Barmer News