Posted on

चौहटन. दो दिन पूर्व गुजरात के थराद क्षेत्र से कुछ परिवारों का कुनबा चोरी छिपे एक वाहन से सेड़वा उपखंड के सालारिया और जानपालिया पहुंचा। इन लोगों ने एक बार प्रशासन सहित आमजन की नींद उड़ा दी है। हालांकि प्रशासन के चैकपोस्ट के दावे को धत्ता बताकर कई लोगों के क्षेत्र लौटने का सिलसिला जारी है, लेकिन सालारिया और जानपालिया पहुंचे इन लोगों के मामले ने प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें की सांसें अटका दी है। जानकारी मिली है कि इन परिवारों को पहुंचाने आने वाले वाहन का चालक गुजरात में कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव निकला है, जिसकी राजस्थान के सालारिया व जानपालिया तक आने की यात्रा हिस्ट्री ने एक बार फिर नींद उड़ा दी है। गुजरात के थराद बनासकांठा के प्रशासन के बाड़मेर जिला प्रशासन को इस जानकारी से अवगत करवाने के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस व चिकित्सा विभाग ने ऐहतियाती जतन करवाने शुरू किए हैं। गुजराती वाहन चालक के पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही सेड़वा तहसीलदार , पुलिस व चिकित्सा महकमा तत्काल सालारिया गांव पहुंचा। गुजरात से आए इन परिवारों की जानकारी जुटाकर 11 जनों को स्थानीय स्कूल में आइसोलेट किया। वहीं यहां पहुंचने के बाद मिलने वालों की हिस्ट्री लेकर उन्हें भी तत्काल आइसोलेट करने के प्रयास युद्ध स्तर पर शुरू किए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि वे सालारिया गांव जा रहे हैं, वस्तु स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। स्थानीय टीम को भेजकर उन्हें होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं।

सेड़वा के सालारिया में 11 जने गुजरात के थराद से दो दिन पहले पहुंचे हैं, इन्हें पहुंचाने वाले गुजरात वाहन के चालक के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच सभी 11 जनों को स्कूल में आइसोलेट किया गया है। इनके संपर्क हिस्ट्री तक पहुंचने के प्रयास जारी है, सबके नमूनों की जांच करवाई जाएगी।
डॉ. रामजीवन विश्नोई, बीसीएमओ चौहटन

सालारिया में कुछ लोग चोर रास्तों से यहां पहुंचे हैं, चालक के कोरोना पॉजिटिव की जानकारी मिलने पर स्थानीय टीम को सतर्कता उपायों को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं स्वयं वहां जाकर जानकारी लूंगा।
डॉ. कमलेश चौधरी सीएमएचओ बाड़मेर

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *