बाड़मेर. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित टोल प्लाजा पर 19 अप्रेल की रात 12 बजे से टोल की वसूली फिर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए एनएचआई ने मंत्रालय से आदेश जारी होने के बाद तैयारियां शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से टोल प्लाजा भी बंद कर दिए गए थे। इसके चलते यहां पर टैक्स वसूलना भी बंद कर दिया गया था।
26 दिन बंद रहे टोल
लॉकडाउन के बाद टोल वसूली स्थगित के दौरान 26 दिनों तक प्लाजा सूने रहे। यहां से निकलने वाले वाहनों से किसी तरह की वसूली नहीं की गई। हालांकि इस दौरान वाहनों की संख्या भी काफी कम हो चुकी थी।
फास्टैग व्यवस्था पर जोर
मंत्रालय ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मैनुअल टैक्स की बजाय फास्टैग ट्रांजेक्शन से वसूली की जाए। जिससे आपसी संपर्क कम से कम से हो। वहीं कार्मिकों के लिए सेनटाइजेशन की सुविधा के ग्लव्ज, मास्क, बार-बार हाथ धोने सहित रोकथाम के अन्य उपायों के साथ भारत सरकारी की गाइड लाइन का अक्षरश: पालन किया जाए।
हमने तैयारी कर ली है
मंत्रालय से आदेश मिलने के बाद हमने टोल प्लाजा फिर शुरू करने की तैयारी कर ली है। रविवार रात 12 बजे से वाहनों से टोल टैक्स वसूला जाएगा। कैशलेस ट्रांजेक्शन पर जोर रहेगा। इसके लिए वाहन चालक फास्टैग का अधिकतम उपयोग करें।
जितेन्द्र चौधरी, पीडी एनएचआई बाड़मेर
Source: Barmer News