बाड़मेर. बाड़मेर के लिए राहत की खबर है। जिले के एकमात्र कोरोना पॉजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसके बाद उसे एमडीएम अस्पताल जोधपुर से कमला नगर संक्रामक अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं आइसोलेशन में काम कर रहे चिकित्सक व सभी कार्मिकों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बीच शनिवार को चिकित्सा विभाग ने बाड़मेर से 20 संदिग्धों के नमूने जांच को भेजे हैं।
बाड़मेर में 8 अप्रेल को आए पॉजिटिव केस के बाद एक भी नया मामला सामने नहीं आने पर चिकित्सा विभाग जिले को यलो से ग्रीन कैटेगरी की ओर बढऩा मान रहा है। विभाग का कहना है कि पूरे 10 दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस बाड़मेर में सामने नहीं आया है। इस दौरान पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के साथ आइसोलेशन में ड्यूटी देने वाले चिकित्सक व कार्मिकों के नमूनों की जांच करवा चुके हैं। विभाग का दावा है कि उन्होंने ऐसा कोई संदिग्ध अब तक नहीं छोड़ा है, जहां पर मामूली भी आशंका नजर आई हो।
कोरोना पॉजिटिव की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव
बाड़मेर के कितनोरिया में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई। एक केस के बाद नया मामला नहीं आने और पॉजिटिव की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद विभाग मान रहा है कि बाड़मेर कोरोना के मामले में ग्रीन जोन की तरफ अग्रसर हो रहा है।
कमला नगर संक्रामक अस्पताल शिफ्ट
बाड़मेर के कितनोरिया के पॉजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार को उसे जोधपुर के कमला नगर संक्रामक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। इससे पहले पॉजिटिव आने के बाद उसे बाड़मेर से एमडीएम अस्पताल जोधपुर भेज दिया गया था। जहां वह पिछले 9 दिनों से भर्ती था।
पॉजिटिव की दूसरी रिपोर्ट आई है नेगेटिव
बाड़मेर के कितनोरिया में मिले जिले के एकमात्र पॉजिटिव मरीज की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। इसके चलते उसे एमडीएम अस्पताल से कमला नगर संक्रामक अस्पताल शिफ्ट किया गया है। जहां उसे 14 दिन रखा जाएगा। इसके बाद फिर जांच करवाई जाएगी। एक केस आने के बाद नया मामला नहीं आने के चलते यह मान सकते हैं कि बाड़मेर यलो से ग्रीन कैटेगरी की तरफ बढ़ रहा है।
डॉ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ बाड़मेर
Source: Barmer News