Posted on

बाड़मेर. लॉकडाउन को लेकर बाड़मेर पुलिस ने शनिवार को बिना किसी कार्य के बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ चालान कर 16 से अधिक वाहनों को जब्त किया। साथ ही अलग-अलग थानों की पुलिस 8 जनों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले लॅाकडाउन के बाद आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सहयोग करने की अपील करने के बावजूद भी पालना नहीं करते हुए अकारण वाहनों पर घुमते पाएं जाने पर पुलिस थाना सिणधरी ने 4, यातायात बाड़मेर ने 3, पुलिस थाना चौहटन, धोरीमना, बाखासर व यातायात बालोतरा ने 2-2 तथा पुलिस थाना बीजराड़ ने 1 वाहन सीज किया। जिले में 16 वाहनो को सीज कर 106 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही चालान बनाकर 15 हजार 100 रुपए जुर्माना वसूला गया।

लॉकडाउन की अवेहलना पर 8 गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस लॉकडाउन की अवेहलना पर 8 जनों को गिरफ्तार किया। सदर थाना पुलिस ने धर्माराम पुत्र आईदानराम, अशोक पुत्र चुन्नीलाल निवासी बाड़मेर आगोर, प्रभुराम पुत्र जोगाराम निवासी बलाउ। कोतवाली पुलिस ने अशोक पुत्र टिकुराम, भगवानाराम पुत्र लाधाराम निवासी नेहरु नगर बाडमेर। गडरारोड़ पुलिस ने पवनकुमार पुत्र होथीराम निवासी गडऱारोड़। चौहटन थाना पुलिस ने बाबूलाल पुत्र तिलोकाराम निवासी डेलूओ का तला, बिसारणीया। बिजराड़ पुलिस ने मोहनलाल पुत्र धारूराम निवासी बींजासर को गिरफ्तार किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *