जोधपुर. इन दिनों कोरोना लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा आफत औद्योगिक इकाइयों में कार्य करने वाले श्रमिकों पर आन पड़ी है। इन लोगों पर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो चुका है। ऐसे जरूरतमंद परिवारों के लिए उम्मीद की किरण के तौर पर कार्य कर रहे हैं पंचायत समिति लूणी के सालावास ग्राम में रहने वाले रमेश भाटी। लॉकडाउन की शुरूआत से लेकर अब तक न सिर्फ जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण कर चुके हैं बल्कि स्वयं के खर्चे से सैकड़ों परिवारों को राशन सामग्री का वितरण कर चुके हैं। इनका एक ही उद्देश्य है कि इनके क्षेत्र में कोई भूखा नहीं सोए। इसी भाव के साथ सेवा का यह कार्य आज भी भाटी बखूबी निभा रहे हैं।
450 परिवारों को वितरित किए किट
रमेश ने बताया कि अब तक वह 5000 मास्क का वितरण कर चुके हैं, वहीं 600 से अधिक सेनेटाइजर को जरूरतमंदों में वितरित कर चुके हैं। इसके अलावा 450 परिवारों को अब तक राशन सामग्री का वितरण कर चुके हैं। ऐसा करके मुझे काफी खुशी मिलती है। क्योंकि मुसीबत के समय में मदद करना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। इसलिए परिणाम की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहता हूं। इस कार्य के लिए साथी मित्र भी सहयोग कर रहे हैं।
संक्रमितों के बीच वीडियो कॉल कर पत्नी को बोला ‘हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी’
मथुरादास माथुर अस्पताल के कोरोना वायरस संक्रमित वार्ड में कार्यरत मोहन बेनीवाल की मंगलवार को शादी की पांचवीं वर्षगांठ थी। ड्यूटी के दौरान बेनीवाल छुट्टी नहीं ले पाए। इस बीच उन्होंने वार्ड में फुर्सत के क्षणों में पत्नी नीलम चौधरी को वीडियो कॉल करके ‘हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरीÓ बोला। बेनीवाल ने कहा कि संकट के समय में भी उनके मजबूत रिश्ते बरकरार है। बेनीवाल बांछडाऊ गांव के रहने वाले है। वे इन दिनों अपने परिजनों को बहुत मिस कर रहे हैं।
मदद के लिए बढ़ा रहे हाथ
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में जरुरतमंदों की मदद के लिए शहरवासी उत्साह दिखा रहे हैं। मारवाड़ राजपूत सभा भवन से खाद्य सामग्री के 500 पैकेट वितरित किए गए। मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा ने बताया कि पावटा बी रोड स्थित मारवाड़ राजपूत सभा भवन में प्रशासन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से मंगलवार को खाद्य सामग्री के 500 पैकेट बांटे गए। इसमें सामाजिक कार्यकर्ता महावीर लूणिया, श्याम लढढ़ा, ललित हिरण, कमल लढढ़ा, अनिल राठी एवं मारवाड़ राजपूत सभा कार्यकारिणी का भी सहयोग रहा।
बैंक ऑफ बड़ौदा जोधपुर क्षेत्र के उपमहाप्रबंधक की ओरसे लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों को कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत राशन सामग्री व मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्र उपमहाप्रबंधक सुरेशचन्द्र बुंटोलिया व सहायक महाप्रबंधक मनीष मेहरोत्रा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 10 लाख रुपए
जोधपुर इलेक्ट्रीकल मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन की ओर से संग्रहित किए गए 10 लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए। इस राशि का चैक अध्यक्ष पुष्पचंद चौपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गोयल, सचिव सुनील कोठारी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन व संरक्षक रामलाल वैद्य ने जिला कलक्टर को सौंपा।
कोरोना वॉरियर्स की सेवा में जुटे मोहनोत
पीयूष मोहनोत चिकित्सा और पुलिस कर्मियों के विश्राम के लिए हाई क्वालिटी मेट्रेसेस यानि गद्दे बनाकर संबंधित जगह स्वयं पहुंचाकर सेवा कर रहे हैं। पीयूष ने बताया कि लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान कड़ी मेहनत करने वाले इन वॉरियर्स के लिए रीको से विशेष परमिशन लेकर अपनी फेक्ट्री में आधुनिक मेटे्रसेस बनावाए। अभी तक करीब 90 गद्दे विभिन्न थानों और अस्पतालों में दे चुके हैं। इस कार्य एसएन मेडिकल कॉलेज, महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. महेश भाटी और विभिन्न थाना अधिकारियों ने धन्यवाद पत्र भी दिया है।
-परोपकार चेरिटेबल संस्था की ओर से प्रधानमंत्री केयर फंड में 65 हजार रुपए का चैककलक्टर को सुपुर्द किया गया। सचिव विधुशेखर दवे, कोषाध्यक्ष कैलाश श्रीमाली, सत्यनारायण बोहरा, व ओमप्रकाश दवे ने चैक सौंपा।
– कई संस्थाओं से जुड़ी उषा गर्ग ने टीम के साथ राशन सामग्री का वितरण किया। टीम में मधु बोहरा, विजयलक्ष्मी, कैलाश जैन, पंकज जैन, चित्रा भंडारी, विमल सेठ एवं महावीर बोहरा शामिल है।
लूणी क्षेत्र के गावों में बांटे एक हजार पैकेट
लूणी विधायक महेन्द्रङ्क्षसह विश्नोई ने पंचायत समिति लूणी क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न गांवों में विधायक मद से जरूरतमंद को राशन सामग्री किट वितरण किए। विकास अधिकारी मोहनलाल चौधरी ने बताया कि बड़ला नगर गांव से राहत सामग्री का वितरण शुरू किया जो भाण्डूकलां, बड़लिया, सेनाई, शुभदण्ड, रोहिचा, सतलाना, माधोपुरा, लूणी, नदंवान, सालावास, दहीपड़ा खिचियान सहित विभिन्न गंावों में करीब एक हजार पैकेट वितरण किया।
जरूरतमंद को खाद्य सामग्री के किट वितरित
आगोलाई क्षेत्र की बावरली ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच नाथूराम, रावतराम दूदवाल, प्रभुराम, जस्साराम देडू ने युवाओं की टीमें बनाकर दो सौ गरीब परिवारों में 12 क्ंिवटल आटा सहित रसोई का सामान वितरित किया। आगोलाई पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई चंदनसिंह, हैड कांस्टेबल पर्वतसिंह, कांस्टेबल हेमन्त राजपुरोहित व समस्त चौकी स्टाफ ने मंगलवार को आगोलाई कस्बे में 15 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के किट वितरित किए।
Source: Jodhpur