जोधपुर. कोरोना महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन खुलने का पता नहीं है। जब भी लॉकडाउन खुलेगा तो उस समय पैसेंजर ट्रेनों के संचालन कैसे होगा, रेलवे स्टेशन पर आने वाली यात्रियों की भीड़ को कैसे नियंत्रित कर उनकी यात्रा सुरक्षित व सुगम बनाई जाएगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मण्डल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने रेलवे स्टेशन का दौरा किया।
विजिट में इन व्यवस्थाओं दिया ध्यान
– वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बैठने की व्यवस्था करना।
– यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की क्या व्यवस्था रहेगी।- यात्रियों के लिए सेनेटाइजिंग की व्यवस्था।
– यात्रियों के प्रवेश व निकासी की क्या व्यवस्था रहेगी।
इनका कहना है
सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रेलवे बोर्ड व उत्तर पश्चिम मुख्यालय से इस संबंध में गाइडलाइन आने पर उसके अनुसार ही कार्य करेंगे।
– आशुतोष पंत, मंडल रेल प्रबंधक, जोधपुर मंडल
Source: Jodhpur