Posted on

जोधपुर. शहर के शास्त्री नगर सेक्टर एच में शुक्रवार को कोरोना का मरीज मिलने के बाद मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम पहुंची। आनन-फानन में क्षेत्र के करीब 70 जनों को सैंपल लेने के लिए मोहल्ले के उद्यान में बुलाया गया। लेकिन अव्यवस्थाओं का आलम यह था कि पहले तो एक घंटे बाद मेडिकल टीम के पास जांच किट पहुंचा। ऐसे में धूप में बैठे-बैठे कई वृद्धजन परेशान होने लगे। क्षेत्र के युवा घरों से कुर्सियां लाए तथा वृद्धजनों को बिठाया। धूप में काफी देर बैठने से वृद्धा सुधा शर्मा व ऊषा शर्मा की तबीतय बिगड़ गई। जिन्हें घर ले जाकर आराम करवाया।

रीड् की हड्डी में तकलीफ है जल्दी जांच कर दो
72 वर्षीय सुरेन्द्र भंडारी पत्नी मदन कंवर के साथ जांच के लिए उद्यान में पहुंचे। उनकी रीड की हड्डी का ऑपरेशन हो रखा है। ऐसे में चलने फिरने व बैठने में भी उन्हें दिक्कत हो रही थी। उनके बच्चे भी बाहर रहते है। वे चिकित्सा टीम से जल्द जांच करवाने का निवेदन करते नजर आए।

सोडियम हाइपोक्लोराइट तक नहीं
टीम के पास सेनेटाइज करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट तक नहीं था जो उन्होंने उपलब्ध करवाया। एक कुर्सी पर ही बिठाकर सब की जांच की जा रही थी। उसे बार-बार सेनेटाइज भी नहीं किया जा रहा था। जिससे संक्रमण फैल सकता था।
– आयुष शर्मा, शास्त्री नगर सेक्टर एचडेढ़ घंटे से कर रहा इन्तजार

डेढ़ घंटे से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक मेरा सैंपल नहीं लिया गया। धूप में बैठे-बैठे परेशान हो रहे है। उम्र हो गई है अब धूप में कितनी देर बैठे रहे।
– हरीश बत्रा, शास्त्री नगर सेक्टर एच

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *