Posted on

अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. कोरोना वायरस का कोहराम जोधपुर में बना हुआ है। शनिवार सुबह 6 पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं। जिन्हें आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया है। वहीं कोरोना वायरस किसी को नहीं बख्श रहा है। जोधपुर में आठ से साठ साल तक की आयु के लोग इसकी चपेट में आए हैं। यहां तक कि उदयमंदिर इलाके में एक पांच माह का दुधमुंहा बच्चा भी कोरोना की चपेट में आ गया। इसकी मां में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं एम्स जोधपुर की रिपोर्ट में एक न्यायिककर्मी भी कोरोना संक्रमित मिला। वहीं पुरा मोहल्ला गज्जों की गली निवासी एसडीएम कोर्ट में कार्यरत एक कनिष्ठ लिपिक व उसका भाई संक्रमित मिला। वहीं फतेहसागर निवासी 90 वर्षीय चुन्नीदेवी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है, जो राहत की बात है।

पिछले एक महीने में कोरोना शहर के परकोटा इलाके में तेजी से फैला है। अब तक 317 पॉजिटिव मरीजों में लगभग 40 फीसदी से ज्यादा महिलाएं हैं। इनमें चार महिलाएं गर्भवती भी है और एक बार ये कोरोना को हराकर अस्पताल से घर भी पहुंच चुकी है। कोरोना संक्रमण फैलने की शुरुआत में माना जा रहा था कि आमतौर पर 60 साल या ज्यादा उम्र के लोगों को यह जल्दी चपेट में लेता है, लेकिन जोधपुर में सामने आए मरीजों के आंकड़ों ने इसे मिथ्या साबित कर दिखाया है। जोधपुर में शुक्रवार रात तक 317 संक्रमितों में 18 बच्चे तो 0 से 11 महीने के ही हैं, जबकि 12 से 18 वर्ष के 21 लोग भी चपेट में आ चुके हैं।

इसी तरह 19 से 90 वर्ष के संक्रमितों की संख्या 269 हो चुकी है। गर्भवती महिलाओं ने जीती जंगशहर में अब तक चार गर्भवती महिलाओं को भी संक्रमण हुआ। इनमें से एक को आठ माह और बाकी को 7, 5 व 4 माह का गर्भ है। खासियत की बात ये है कि इन चारों महिलाओं ने कोरोना से जंग जीत ली और नेगेटिव होकर घर भी पहुंच चुकी है।

18 को मोहल्ले में जांच कराई, 5 दिन बाद पता चला कनिष्ठ लिपिक संक्रमितजानकारी अनुसार 18 अप्रेल को जोशियों के कटखल क्षेत्र में कोरोना सैंपल लेने के लिए शिविर लगा था। इस शिविर में एसडीएम कोर्ट के कनिष्ठ लिपिक व उसके भाई ने सैंपल दिया था। जांच के पांच दिन बाद कनिष्ठ लिपिक को खुद के पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिली। इस बीच कनिष्ठ लिपिक के संपर्क कितने जने आए, इसकी हिस्ट्री अब जुटाई जाएगी। रिपोर्ट विलंब से आने के कारण संक्रमण आगे से आगे फैलने का खतरा भी बना रहता है।

जोधपुर में कोरोना मरीज
आयु वर्ग——–पुरुष——महिला—-कुल
0 से 11 साल—- 8—–10—–18
12 से 18 वर्ष—-17—14—–31
19 से 90 वर्ष—-153—-115—268
कुल————178—-139—317

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *